रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. अजीत जोगी की हालत गंभीर होने के बाद से ही अस्पताल में मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. नेता, मंत्री और उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी जोगी से मिलने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
रायपुर: अजित जोगी को देखने अस्पताल पहुंचे रमन सिंह, जाना हाल
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत विधायक धरमजीत सिंह, गुरमुख सिंह होरा मौजूद रहे. उन्होंने अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित से भी मुलाकात की. साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सरोज पांडे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना. लगातार राष्ट्रीय नेता भी उनके परिजनों से फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही उनके चाहने वाले ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि वे जल्दी ही स्वस्थ हो जाएं.
कोमा में हैं अजित जोगी, 24 घंटे में क्लियर होगी ब्रेन की कंडीशन: डॉक्टर
रमन सिंह भी अजित जोगी का जाना हाल
बता दें कि इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी अजीत जोगी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने जोगी का हाल-चाल जाना. रविवार को सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और जेसीसी (जे) विधायक धरमजीत सिंह अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी से हाल जाना. साथ ही अजीत जोगी के स्वस्थ्य होने की कामना की.
अजीत जोगी के लिए काली मंदिर में पूजा-अर्चना, समर्थकों ने मांगी स्वस्थ होने की दुआएं
कोमा में हैं अजित जोगी
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर ने बताया कि जोगी घर में गंगा इमली खा रहे थे. इस दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई. फिलहाल अभी अजीत जोगी कोमा में हैं.