रायपुर: प्रदेश में लगभग 3 दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राजधानी के साथ ही पूरे प्रदेश में ठंड लगभग गायब सी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री बढ़ गई है. मौसम में बदलाव के कारण इसका प्रभाव फसलों पर भी पड़ेगा. ऊलन मार्केट में भी गिरावट की संभावना है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके वैस ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी के साथ प्रदेश में मौसम बदला हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा होने की बात कही है. इसी वजह से प्रदेश के न्यूनतम तापमान लगभग 4 से 5 डिग्री बढ़ गया है, जिसके कारण भी लोगों को गर्मी और उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह के हालात दो-तीन दिन और रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
पढ़ें: मौसम शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना
ऊलन मार्केट पर पड़ेगा प्रभाव
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में जिस तरह से बदलाव आए है, ठंड कम पड़ने लगी है. इसके कारण ऊलन मार्केट भी ठंडा पड़ गया है. ग्राहक भी इन दुकानों में गिनती के पहुंच रहे हैं. ठंड बढ़ने के बाद ही ऊलन बाजार में रौनक फिर से देखने को मिल सकती है. ऊलन का कारोबार करने वाले दुकानदार भगवान भरोसे ही रह गए हैं.
पढ़ें: 2020 में प्रतिकूल मौसम के कारण 1,565 से अधिक लोगों की मौत : IMD
दलहन तिलहन की फसलें भी होंगी प्रभावित
मौसम में आए बदलाव का असर दलहन और तिलहन की फसलों पर भी देखने को मिलेगा. इसी तरह की स्थिति आने वाले दिनों में भी रहेगी तो फसलों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा. फसल खराब होने की संभावना भी बनी रहेगी. इसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा. मौसम में आए बदलाव को लेकर किसान भी चिंतित हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते इसी तरह से बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहने के साथ ही हल्की गर्मी भी महसूस होगी. बादल छटने के बाद फिर से एक बार न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. ठंड महसूस होने लगेगी.