रायपुर: बूढ़ातालाब धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज विवाद को लेकर न सिर्फ अपना विरोध जताया बल्कि सीएम का पुतला भी फूंका. पुतला दहन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी झूमाझटकी हुई.
भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भूपेश सरकार द्वारा चंदूलाल चंद्राकर निजी कॉलेज को सरकारी खर्च पर खरीद कर अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
भाजपाइयों ने CGPSC का पुतला फूंका
भाजयुमो का कहना है कि सरकार को यह निर्णय वापस लेना होगा. सरकारी पैसे का दुरुपयोग अपने घर परिवार और दामाद को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं है. पुतला दहन के दौरान भारी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं भारी पुलिस बल भी तैनात रही. कार्यकर्ताओं का कहना है कि भूपेश सरकार को निर्णय जल्द वापस लेना होगा वर्ना हम सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.