रायपुर: राजधानी में पिछले 15 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हल्के बादल छाए रहने के साथ ही दिन में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. जिसके कारण दिन में उमस और गर्मी बराबर बनी हुई है, लेकिन रात के समय हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास भी होने लगा है. शनिवार को बादल छाए हुए हैं और हल्की धूप निकली हुई है. लेकिन उमस और गर्मी का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र में क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: सरकार की अनुमति बगैर जमीन से पानी निकलने पर हो सकती है जेल
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान : मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "मानसून की विदाई रेखा जम्मू चंडीगढ़ करनाल बागपत दिल्ली अलवर जोधपुर और नलिया है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है जो कि 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई छत्तीसगढ़ से होने के साथ ही हल्की ठंड की शुरुआत भी देखने को मिलेगी."
प्रदेश के शहरों का तापमान: शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 29 सितंबर तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 1298.7 मिलीमीटर
बलौदा बाजार जिले में 1165.3 मिलीमीटर
बलरामपुर जिले में 959 मिलीमीटर
बस्तर जिले में 1765 मिलीमीटर
बेमेतरा जिले में 703 मिलीमीटर
बीजापुर जिले में 2511 मिलीमीटर
बिलासपुर जिले में 1313 मिलीमीटर
दंतेवाड़ा जिले में 1630 मिलीमीटर
धमतरी जिले में 1238 मिलीमीटर
दुर्ग जिले में 952 मिलीमीटर
गरियाबंद जिले में 1241 मिलीमीटर
जांजगीर जिले में 1355 मिलीमीटर
जशपुर जिले में 975 मिलीमीटर
कबीरधाम जिले में 1104 मिलीमीटर
कांकेर जिले में 1523 मिलीमीटर
कोंडागांव जिले में 1261 मिलीमीटर
कोरबा जिले में 1175 मिलीमीटर
कोरिया जिले में 831 मिलीमीटर
महासमुंद जिले में 1120 मिलीमीटर
मुंगेली जिले में 1264 मिलीमीटर
नारायणपुर जिले में 1439 मिलीमीटर
रायगढ़ जिले में 1195 मिलीमीटर
रायपुर जिले में 891 मिलीमीटर
राजनांदगांव जिले में 1221 मिलीमीटर
सुकमा जिले में 1572 मिलीमीटर
सूरजपुर जिले में 989 मिली मीटर
सरगुजा जिले में 629 मिलीमीटर बारिश दर्ज