रायपुर: प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है.
एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य वायुमंडल तक स्थित है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, गुना, नागपुर, जगदलपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र पर स्थित है. एक पूरब पश्चिम विंडशियर जोन 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक 15 डिग्री उत्तर में स्थित है.
पढ़ें: प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
रायपुर में उमस और गर्मी
राजधानी में बारिश की बात की जाए तो पिछले सप्ताह में दो-तीन दिनों के अंतराल में कुछ घंटे के लिए बारिश जरूर हुई थी और बारिश बंद होने के बाद उमस और गर्मी का एहसास होने लगा था. आज भी सुबह से राजधानी में तेज धूप निकली हुई है. जिसके कारण उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. मौसम खुलने की वजह से तेज धूप पड़ रही है जिसके कारण भी उमस बढ़ी हुई है.