रायपुर: चैत्र नवरात्रि 2023 का पर्व 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा. नवरात्रि के 9 दिनों तक पूरा माहौल भक्ति भाव से सराबोर रहेगा. देवी मंदिरों में जसगीत का आयोजन भी होगा. इन 9 दिनों के दौरान भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ भी देवी मंदिरों में देखने को मिलेगी.
इन पांच चीजों को खरीदने से आपको होगा लाभ: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "नवरात्रि 2023 में ये वस्तुएं खरीदने से आर्थिक बाधा दूर होगी. ऐसा करने पर आपके परिवार में सुख, शांति आयेगी. इन सामानों में पहला चांदी का सामान, दूसरा मिट्टी का मकान और तीसरा सुहाग का सामान, चौथा मौली और पांचवा पताका या ध्वज है."
चांदी का सामान है समृद्धि का प्रतीक: ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में चांदी का कोई भी सामान खरीदने पर यह समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. नवरात्र के दिनों में अगर कोई भी चांदी की चीज घर पर लाई जाती है, तो उससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, लेकिन चांदी के किसी भी सामान का इस्तेमाल करने के पहले उसे मां दुर्गा को अर्पित किया जाना चाहिए.
मिट्टी का मकान: नवरात्रि के दिनों में मिट्टी से बना एक छोटा सा मकान खरीद कर लायें. उसके बाद उस मकान को माता के पास रखें और 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा करें. ऐसी मान्यता है कि इससे आपकी प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे और घर में धन की कमी कभी भी नहीं रहेगी. ऐसा करने पर परिवार में रहने वाले सभी सदस्यों के बीच मनमुटाव जैसी स्थिति भी समाप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2023 : हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 में होंगे कुल 13 महीने, जानिए हर महीने की डिटेल
सुहाग का सामान चढ़ाएं, पति की आयु होगी लंबी: माता को श्रृंगार करना बहुत अच्छा लगता है. ऐसे में शादीशुदा महिलाओं को नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल चुनरी के साथ सुहाग का समान चढ़ाया जाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से पति की आयु लंबी होती है. उसका जीवन संकट मुक्त हो जाता है. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहता है. कुंवारी कन्या मां दुर्गा की पूजा आराधना नवरात्रि के दिनों में करती हैं. इससे उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
मौली धागा से होगी मनोकामना पूरी: अगर आपके मन में कोई विशेष मनोकामना है, जिसकी पूर्ति माता से करवानी है. तो नवरात्रि के दिनों में मौली धागा बाजार से जरूर खरीदकर लानी चाहिए. मौली धागे के नौ गांठे लगाकर माता रानी को समर्पित कर दें और अपनी मनोकामना की प्रार्थना करें. माना जाता है कि ऐसा करने से माता का आशीर्वाद जल्द ही मिलेगा.
विजय की निशानी होती है पताका: नवरात्रि के प्रथम दिवस पर लाल रंग का त्रिकोणीय पताका या ध्वज खरीद कर लाएं. इसे नवरात्रि त्यौहार के दौरान बहुत शुभ माना गया है. पताका का मतलब विजय की निशानी होती है. नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक इस पताका का पूजन करें.