ETV Bharat / state

बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन... - छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शादी (chaitanya baghel and khyati verma wedding) आज ख्याति वर्मा के साथ हो रही है. यह शादी समारोह नवा रायपुर के एक रिपोर्ट में रखा गया है, जहां चैतन्य और ख्याति सात फेरे लेंगे.

chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 6:15 PM IST

रायपुर : आज रायपुर में जश्न का माहौल है. आज मुख्यमंत्री के बेटे की (chaitanya baghel and khyati verma wedding) शादी है. शादी का यह जश्न नया रायपुर स्थित एक रिसोर्ट में चल रहा है. सीएम भूपेश बघेल के बेटे की बारात निकली. उसके बाद शादी की बाकी रस्में पूरी की जा रही हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संधि-भेद की. बघेल अपने समधी को गले लगाते हुए एक अलग ही अंदाज में नजर आए.

chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
कल से ही शुरू हो गया था मेहमानों का रायपुर आना
chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
भूपेश बघेल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कल से ही पारिवारिक एवं राजनीतिक मेहमानों का रायपुर आना शुरू हो गया था. शादी में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बीके हरिप्रसाद और रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता रायपुर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा भी कई नेताओं के आने का क्रम देर रात तक जारी रहने की संभावना है.
chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी की रस्में शुरू, रायपुर में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा
chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन

ये नेता भी पहुंचे शादी समारोह में

chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का, बिहार के दिग्गज नेता रहे शरद यादव के बेटे और कांग्रेस नेता सुभाषिनी यादव समेत कई नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे. वहीं प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर अभी भी संसय बरकरार है. कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां शादी में शामिल हो सकती थी. लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण शायद उनका आना अब संभव न हो. हालांकि अभी उनके आने और न आने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शादी आज ख्याति वर्मा के साथ हो रही है. यह शादी समारोह नवा रायपुर के एक रिपोर्ट में रखा गया है, जहां चैतन्य और ख्याति सात फेरे लेंगे.

रायपुर : आज रायपुर में जश्न का माहौल है. आज मुख्यमंत्री के बेटे की (chaitanya baghel and khyati verma wedding) शादी है. शादी का यह जश्न नया रायपुर स्थित एक रिसोर्ट में चल रहा है. सीएम भूपेश बघेल के बेटे की बारात निकली. उसके बाद शादी की बाकी रस्में पूरी की जा रही हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संधि-भेद की. बघेल अपने समधी को गले लगाते हुए एक अलग ही अंदाज में नजर आए.

chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
कल से ही शुरू हो गया था मेहमानों का रायपुर आना
chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
भूपेश बघेल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कल से ही पारिवारिक एवं राजनीतिक मेहमानों का रायपुर आना शुरू हो गया था. शादी में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बीके हरिप्रसाद और रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता रायपुर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा भी कई नेताओं के आने का क्रम देर रात तक जारी रहने की संभावना है.
chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी की रस्में शुरू, रायपुर में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा
chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन

ये नेता भी पहुंचे शादी समारोह में

chaitanya baghel and khyati verma wedding ceremony in nava raipur
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन
इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का, बिहार के दिग्गज नेता रहे शरद यादव के बेटे और कांग्रेस नेता सुभाषिनी यादव समेत कई नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे. वहीं प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर अभी भी संसय बरकरार है. कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां शादी में शामिल हो सकती थी. लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण शायद उनका आना अब संभव न हो. हालांकि अभी उनके आने और न आने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बेटे चैतन्य की शादी में कुछ इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समधी मिलन

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शादी आज ख्याति वर्मा के साथ हो रही है. यह शादी समारोह नवा रायपुर के एक रिपोर्ट में रखा गया है, जहां चैतन्य और ख्याति सात फेरे लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.