रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक (Chhattisgarh Public Service Commission Exam Result) अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के 62 पदों की चयन सूची जारी कर दी है. बता दें कि आईजीपीएससी की ओर से सहायक लोक अभियोजन अधिकारी 67 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. आयोग की ओर से सहायक लोक अभियोजन अधिकारी का परिणाम 28 जनवरी 2022 को जारी किया गया था. विज्ञापित 67 पदों के लिए 201 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया था. लेकिन वर्गवार/उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों के आधार पर 182 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चिह्नित किये गए थे. आयोग द्वारा आज ही साक्षात्कार के तुरंत बाद चयन सूची जारी कर दी गयी है.
छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता प्रतियोगिता में फिर मारी बाजी, पीएम मोदी करेंगे पुरस्कृत
180 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार
सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पद के साक्षात्कार के लिए आमंत्रित कुल 182 अभ्यर्थियों में से दो अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए. जबकि शेष 180 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 फरवरी से 26 फरवरी 2022 तक लिया गया. जारी चयन सूची में पंकज कुमार बागड़े ने पहला स्थान, अंकित होरा ने दूसरा स्थान तथा जया शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. चयन सूची में अनारक्षित वर्ग से 26, अनुसूचित जाति वर्ग से 10, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 23 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 08 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. विस्तृत चयन सूची लोक सेवा आयोग की बेवसाइट www.psc.cg.gov.in पर देखी जा सकती है.