रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्यसेवा के मुख्य परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 15 से 18 जून तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी के साथ अन्य 210 पदों पर भर्ती की जाएगी. गौरतलब है कि फरवरी माह में इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसके नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जारी नतीजों के अनुसार 3095 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है.
एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग 2 की परीक्षा: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 2018 बैच के किसी विषय में बैक लगने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. ऐसे स्टूडेंट्स अब जुलाई में होने वाली एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग 2 की परीक्षा में अपना बैक क्लियर कर सकते हैं. बैक लगने वाले छात्र 13 से 19 जून तक फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा शुल्क डीन के आदेश अनुसार, सबसे पहले इन्हें नेशनल मेडिकल काउंसिल की सभी नियम और फॉर्मेलिटी को पूरा करना होगा. इसके अतिरिक्त छात्रों को परीक्षा शुल्क ₹4000, फॉर्म शुल्क ₹100 जमा करना होगा. पूरक आए हुए छात्रों से एक विषय के लिए ₹2600 दो विषय के लिए 3200 और 2 से अधिक विषय होने पर ₹4000 शुल्क के तौर पर जमा कराए जाएंगे.
10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा का टाइम टेबल: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई है. 6 जुलाई से 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कक्षा दसवीं की पूरक परीक्षा 6 से 14 जुलाई तक, कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 6 से 20 जुलाई तक चलेगी. इस साल 40 हजार छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे हैं. पूरक परीक्षा के आवेदन भरने का सिलसिला अभी जारी है. सभी छात्र सामान्य शुल्क के साथ 14 जून तक आवेदन भर सकते हैं. हाल ही में जारी 10वीं-12वीं के छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे में दसवीं में 75.05 फासदी और बारहवीं में 79.05 फीसदी छात्र पास हुए थे.
रिटोटलिंग में बीडीएस के छात्रों का नहीं बढ़ा नंबर: हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी के फाइनल ईयर के छात्र अपने नंबर से असंतुष्ट थे. जिसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय में रिटोटलिंग के लिए आवेदन किया. विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं में नंबरों की दोबारा जांच की गई. जिसके बाद परिणाम जारी किया गया है. रिटोटलिंग में किसी भी छात्र का नंबर नहीं बढ़ा है. जिसके बाद अब छात्रों को आगामी पूरक परीक्षा में शामिल किया जाएगा.