रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 4-5 दिनों रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है. प्रदेश के कई जिलों में भारी ठंड पड़ रही है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में इस हफ्ते ठंड में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. इसलिए लोगों को खासकर बच्चों और बुजुर्गों को शीतलहर से सावधान रहने की जरूरत है.
चक्रवाती तूफान मिचोंग हुआ कमजोर: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मौसम साफ होने की वजह से कई जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ठंड बढ़ा है. प्रदेश में पिछले 5 दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं क्रिसमस के आसपास न्यूनतम तापमान में भी 2-3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है.
"पिछले 4-5 दिनों से छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. रात के तापमान में भी भारी गिरावट आई है. एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी से सटे तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, और पूर्वी तट से लगे कर्नाटक, केरल राज्यों तक फैला हुआ है. इसकी वजह से दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. फिलहाल मौसम साफ है, इसलिए रात के तापमान में तेजी से गिरावट आई है." - जनक राम साहू , वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं बिलासपुर का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया.