रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC ) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज हो रही है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी जो शाम 5 बजे खत्म होगी.
परीक्षा में कुल 1 लाख 93 हजार 60 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें बिलासपुर से कुल 27 हजार 417 परीक्षार्थी, राजधानी रायपुर से 25 हजार 210 परीक्षार्थी और दंतेवाड़ा से 1 हजार 177 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
- परीक्षा 16 जिला मुख्यालयों के 268 केंद्रों पर होगी.
- प्रत्येक प्रश्नपत्र में दो-दो अंक के 100 सवाल पूछे जाएंगे.
- परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी बिलासपुर शहर के हैं.