ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ चुनाव: लाइन में लगकर नेताओं ने किया वोटिंग का इंतजार, इन शहरों में दिग्गजों ने किया मतदान - टीएस सिंहदेव

3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनेगी. सरकार बनने और मतदान खत्म होने से पहले ही दावों का दम दोनों पार्टियां दिखाने लगी हैं. वोटिंग के दौरान भी बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

vote for development
दिग्गजों ने डाला वोट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 7:58 AM IST

दिग्गजों ने डाला वोट

रायपुर: 70 सीटों के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जोरों पर है. सुबह से ही कांग्रेस और बीजेपी के सियासी दिग्गज वोट कर मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. दोनों दलों के दिग्गजों ने ये दावा किया कि जीत तो उनकी ही होने वाली है. बीजेपी ने दावा किया कि जिस तरह से वोट देने के लिए भीड़ पहुंच रही है, वो बदलाव का संकेत है. बीजेपी के दावों पर कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि पिछला रिकॉर्ड हम तोड़ने जा रहे हैं.

लाइन में लगे रहे नेताजी: लोकतंत्र के महापर्व की सबसे अच्छी तस्वीर भी आज नजर आई. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया. जब नेताओं का नंबर आया तो फिर अपना वोट उन्होने डाला. अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती है कि नेता बिना लाइन में लगे अपना वोट डाल निकल जाते हैं. जब सवाल पूछा जाता है तो सुरक्षा कारणों का हवाला देते हैं. पर इस बार दोनों ही दलों के नेताओं ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया.

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर विधानसभा सीट पर अपना मतदान किया. वोट डालने के लिए राज्यपाल खुद आम लोगों की तरह लाइन में खड़े रहे और जब उनकी बारी आई तो राज्यपाल ने अपना वोट डाला.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी फैमिली ने दुर्ग के मतदान केंद्र पर वोट डाला, खुद मुख्यमंत्री ने ये दावा किया कि हम अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इस बार 75 पार सीटें जीतेगी.

टीएस सिंहदेव: उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने अंबिकापुर विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीजेपी से इस बार राजेश अग्रवाल मैदान में हैं. राजेश अग्रवाल कभी टीएस सिंहदेव के ही करीबी थे. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजेश अग्रवाल को सिंहदेव के खिलाफ मैदान में उतारा.

अरुण साव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुंगेली के लोरमी में अपना वोट डाला. वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे अरुण साव ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया. जब लाइन में आगे खड़े लोगों ने मत डाल दिया फिर अरुण साव ने अपना वोट डाला.

ताम्रध्वज साहू: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण सीट पर वोट डाला. अपना मत डालने से पहले गृहमंत्री ने घर पर पूजा पाठ किया और सुबह के वक्त ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए. गृहमंत्री ने भी आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर वोट डाला.

सरोज पांडेय: राज्यसभा सांसद और वरिष्ठा महिला नेत्री सरोज पांडेय ने भिलाई विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला, भिलाई विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडे मैदान में उतरे हैं. सरोज पांडेय ने वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान में भाग लेने की अपील की.

धरमलाल कौशिक: बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला. मतदान करने से पहले बिल्हा से बीजेपी के प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बिल्हा विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है.

नारायण चंदेल: - विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा विधानसभा सीट पर मतदान किया. जांजगीर चांपा सीट इस बार हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया था.जांजगीर चांपा में खास बात रही कि, यहां एक ही मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल और कांग्रेस उम्मीदवार ब्यास कश्यप ने वोटिंग की है. बूथ क्रमांक 79 में दोनों ने वोट डाले हैं. दोनों नेताओं ने लोगों से मतदान की अपील की.

विजय बघेल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल ने पाटन विधानसभा सीट पर मतदान किया. मतदान के बाद विजय बघेल ने कहा कि अब कांग्रेस के अहंकार का अंत होने वाला है. जनता का वोट इस सरकार को गद्दी से उतार देगा

पाटन में वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल का सीएम बघेल पर निशाना, कांग्रेस को गद्दी से उतारने के लिए जनता ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, कसडोल में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत
मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

जोगी परिवार ने भी की वोटिंग: अमित जोगी और रेणु जोगी ने कोंटा विधानसभा सीट पर मतदान किया. मतदान के लिए अमित जोगी और रेणु जोगी सारबहरा मतदान केंद्र पर सुबह ही पहुंचे और अपना मत डाला. रेणु जोगी कोटा विधानसभा सीट से जेसीसीजे की प्रत्याशी हैं.

बृजमोहन अग्रवाल: रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपना वोट डाला. प्रचार के वक्त से ही बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विवादों में थे. बृजमोहन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप प्रचार के दौरान लगाया था.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, बीजेपी सांसद सुनील सोनी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय, जशपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज और अनिला भेड़िया ने वोट किया. बेमेतरा के साजा से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे और बीजेपी उम्मीदवार ईश्वर साहू ने मतदान किया.

दिग्गजों ने डाला वोट

रायपुर: 70 सीटों के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जोरों पर है. सुबह से ही कांग्रेस और बीजेपी के सियासी दिग्गज वोट कर मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. दोनों दलों के दिग्गजों ने ये दावा किया कि जीत तो उनकी ही होने वाली है. बीजेपी ने दावा किया कि जिस तरह से वोट देने के लिए भीड़ पहुंच रही है, वो बदलाव का संकेत है. बीजेपी के दावों पर कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि पिछला रिकॉर्ड हम तोड़ने जा रहे हैं.

लाइन में लगे रहे नेताजी: लोकतंत्र के महापर्व की सबसे अच्छी तस्वीर भी आज नजर आई. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया. जब नेताओं का नंबर आया तो फिर अपना वोट उन्होने डाला. अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती है कि नेता बिना लाइन में लगे अपना वोट डाल निकल जाते हैं. जब सवाल पूछा जाता है तो सुरक्षा कारणों का हवाला देते हैं. पर इस बार दोनों ही दलों के नेताओं ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया.

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर विधानसभा सीट पर अपना मतदान किया. वोट डालने के लिए राज्यपाल खुद आम लोगों की तरह लाइन में खड़े रहे और जब उनकी बारी आई तो राज्यपाल ने अपना वोट डाला.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी फैमिली ने दुर्ग के मतदान केंद्र पर वोट डाला, खुद मुख्यमंत्री ने ये दावा किया कि हम अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इस बार 75 पार सीटें जीतेगी.

टीएस सिंहदेव: उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने अंबिकापुर विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीजेपी से इस बार राजेश अग्रवाल मैदान में हैं. राजेश अग्रवाल कभी टीएस सिंहदेव के ही करीबी थे. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजेश अग्रवाल को सिंहदेव के खिलाफ मैदान में उतारा.

अरुण साव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुंगेली के लोरमी में अपना वोट डाला. वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे अरुण साव ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया. जब लाइन में आगे खड़े लोगों ने मत डाल दिया फिर अरुण साव ने अपना वोट डाला.

ताम्रध्वज साहू: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण सीट पर वोट डाला. अपना मत डालने से पहले गृहमंत्री ने घर पर पूजा पाठ किया और सुबह के वक्त ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए. गृहमंत्री ने भी आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर वोट डाला.

सरोज पांडेय: राज्यसभा सांसद और वरिष्ठा महिला नेत्री सरोज पांडेय ने भिलाई विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला, भिलाई विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडे मैदान में उतरे हैं. सरोज पांडेय ने वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान में भाग लेने की अपील की.

धरमलाल कौशिक: बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला. मतदान करने से पहले बिल्हा से बीजेपी के प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बिल्हा विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है.

नारायण चंदेल: - विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा विधानसभा सीट पर मतदान किया. जांजगीर चांपा सीट इस बार हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया था.जांजगीर चांपा में खास बात रही कि, यहां एक ही मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल और कांग्रेस उम्मीदवार ब्यास कश्यप ने वोटिंग की है. बूथ क्रमांक 79 में दोनों ने वोट डाले हैं. दोनों नेताओं ने लोगों से मतदान की अपील की.

विजय बघेल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल ने पाटन विधानसभा सीट पर मतदान किया. मतदान के बाद विजय बघेल ने कहा कि अब कांग्रेस के अहंकार का अंत होने वाला है. जनता का वोट इस सरकार को गद्दी से उतार देगा

पाटन में वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल का सीएम बघेल पर निशाना, कांग्रेस को गद्दी से उतारने के लिए जनता ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, कसडोल में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत
मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

जोगी परिवार ने भी की वोटिंग: अमित जोगी और रेणु जोगी ने कोंटा विधानसभा सीट पर मतदान किया. मतदान के लिए अमित जोगी और रेणु जोगी सारबहरा मतदान केंद्र पर सुबह ही पहुंचे और अपना मत डाला. रेणु जोगी कोटा विधानसभा सीट से जेसीसीजे की प्रत्याशी हैं.

बृजमोहन अग्रवाल: रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपना वोट डाला. प्रचार के वक्त से ही बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विवादों में थे. बृजमोहन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप प्रचार के दौरान लगाया था.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, बीजेपी सांसद सुनील सोनी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय, जशपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज और अनिला भेड़िया ने वोट किया. बेमेतरा के साजा से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे और बीजेपी उम्मीदवार ईश्वर साहू ने मतदान किया.

Last Updated : Nov 18, 2023, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.