रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल 2022 में ऐसी वारदातें हुई. जिसने साल भर सनसनी मचाई रखी. (cg crime files 2022) कई क्राइम से छत्तीसगढ़ थर्रा उठा. (chhattisgarh crime news 2022) मनेंद्रगढ़ से बिलासपुर और रायपुर से कोरबा तक क्राइम की घटनाओं ने पुलिस को उलझाए रखा. (high profile crime case of chhattisgarh) साल के अंतिम तीन महीनों में ईडी की दबिश ने छत्तीसगढ़ में खूब सुर्खियां बटोरी (chhattisgarh news update)
- कांग्रेसी नेता और पत्नी की हत्या: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा में कांग्रेस के एल्डरमैन और राइस मिल व्यापारी मदन मित्तल और उनकी पत्नि की हत्या कर दी गई थी. सितंबर माह में हुआ यह हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा. कांग्रेस नेता और उसकी पत्नी की रात में सोते वक्त गला दबाकर हत्या की गई थी. इस वारदात को नाबालिगों ने चोरी के मकसद से अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे पहुंच गए. इस हत्याकांड को लेकर भाजपा ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था.
- बच्चा चोरी की अफवाह और मारपीट: छत्तीसगढ़ में कुछ माह में बच्चा चोरी की अफवाह फैली जिसकी वजह से कई जगहों से हिंसक घटनाएं सामने आने लगीं. दुर्ग में तो अफवाह के चलते तीन साधुओं की जमकर पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद रायपुर, बिलासपुर और धमतरी समेत प्रदेश भर मे बच्चा चोरी की अफवाहें शुरू हो गई. कई निर्दोष लोग मारपीट के शिकार हुए. हालांकि दुर्ग पुलिस ने इस मामले में दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया. फिर जिन जिन जगहों से बच्चा चोरी के शक में मारपीट की घटनाएं सामने आती गई. उन सभी मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी रही. प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों से हो रही घटनाओं से पुलिस परेशान हो गई थी. हालांकि अब इस तरह की कोई खबर नही आ रही है.
- डबल मर्डर से सहम उठी राजधानी: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में इस साल का पहला डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जिसमें पति ने अपनी पत्नी के साथ सास की भी हत्या कर दी है. हत्या की वजह पति पत्नी के बीच बच्ची को लेकर हुआ विवाद निकलकर सामने आया है. पति पत्नी लंबे समय से अलग रह रहे थे. ऐसे में पति सौरभ उपाध्याय अपनी बच्ची को लेने के लिए अपने ससुराल गया. यहां उसका विवाद अपनी पत्नी मनीषा से हो गया. इसी बीच गुस्से में आकर सौरभ ने अनपी पत्नी पर रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद अपनी सास पर भी मरते दम तक रॉड से वार करता रहा. घटना के कुछ ही देर बाद सौरभ थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया. सौरभ पेशे से वकील है, लेकिन उसकी इस करतूत से राजधानी रायपुर सहम उठी थी.
- मनेन्द्रगढ़ में नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म: नवगठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. अक्टूबर माह में पांच बदमाशों ने सरकारी अस्पताल की एक नर्स के साथ गैंगरेप किया था. नाबालिग सहित पांच आरोपियों ने नर्स को अस्पताल में बंधक बना लिया. उसके बाद हाथ पैर बांध कर करीब दो घंटे तक दरिंदगी की. इतना ही नहीं बल्कि आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया था. इसके बाद मनेंद्रगढ़ में जमकर बवाल हुआ था. भाजपाईयों ने थाने का घेराव कर सरकार पर भी हमला साधा था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस घटना ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया था. पुलिस ने कुछ दिनों बाद मामले में लिप्त एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है.
- लूट के बाद ज्वेलर की गोली मारकर हत्या: दुर्ग के अम्लेश्वर में लूट के बाद ज्वेलरी की हत्या कर दी गई थी. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. जिसमें दो बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े गोली मारते हुए दिखे थे. इस घटना ने पुलिस की निंद उड़ा दी थी. दुर्ग से लेकर रायपुर तक बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई. यूपी और बिहार से पहुंचे इन लुटेरों ने सोने चांदी के जेवर लेकर छत्तीसगढ़ से नौ दो ग्यारह हो गए थे. भाजपा समेत व्यापारियों में इस घटना के बाद काफी रोष था. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने 4 आरोपियों को यूपी और बिहार से गिरफ्तार कर लाई थी. इसमें एक आरोपी सौरभ कुमार सिंह खुद को भाजपा सांसद का भतीजा बताया था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- जापानी पत्नी के साथ घूमने आए इंजीनियर से लूट: राजधानी रायपुर में जापानी पत्नी और बेटी के साथ रायपुर घूमने आए आईटी इंजीनियर लूट का शिकार हो गया था. घटना 27 सितंबर की है. इंग्लैंड में आईटी इंजीनियर केरल निवासी किरण शंकर अपनी जापानी मूल की पत्नी मिएको और बेटी के साथ रायपुर घूमने आये थे. वे 27 सितंबर को चंपारण स्थित हनुमान और टीला मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे. बच्ची की तबियत ठीक नहीं होने से नवा रायपुर में कार रोकी. इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की और फरार हो गए. नकाबपोश बदमाशो ने 1 सूटकेस और 2 एयरबैग लेकर फरार हुए थे. जिसमें कीमती सोने चांदी के जेवर थे. खास बात यह है कि इस मामले में रायपुर पुलिस के हाथ खाली हैं.
- चाकू की नोक पर 13 लाख की लूट: न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में बिजली आफिस में घुसकर 13 लाख रुपये की लूट हुई थी. नाबालिग समेत 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. चाकू टिकाकर बिजली विभाग के कर्मचारी से 13 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. बिलासपुर के दयालबंद जैसे इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े किए. क्योंकि यह घटना शाम को हुई थी. नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट की घटना की खबर फैलते ही बिलासपुर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद बिलासपुर एसपी पारुल माथुर ने घटना स्थल का जायजा लिया और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 11 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए गए.
- छोटे भाई ने की परिवार की हत्या: ओडिशा से परिवार समेत कमाने खाने आए भोलानाथ यादव और उसके परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने भोलानाथ के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चों को भी मौत के नींद सुला दिया. 29 सितंबर को हुए इस हत्याकांड से पूरा प्रदेश सहम उठा था. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने खुलासा कर बताया था कि मृतक भोलानाथ व आरोपी किस्मत यादव की एक ही महिला से अवैध संबंध थे. इसके अलावा दोनों के बीच पैसों के लेन देन को लेकर भी विवाद था. इसलिए आरोपी किस्मत यादव ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पहले भोलानाथ की हत्या की. उसके बाद उसकी पत्नी और फिर दो मासूम बच्चों को टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
- छत्तीसगढ़ में ईडी की दबिश: साल 2022 छत्तीसगढ़ के लिए छापों का भी साल रहा. आईटी की दबिश के बाद पहुंची ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. ईडी ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में एक साथ दबिश दी. इसमें आईएसस अफसरों के अलावा कई कारोबारी शामिल थे. इतना ही नहीं ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के घर भी दबिश दी. ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से राजनीतिक सियासत भी गरमाई रही. छापेमारी कार्रवाई के बीच ईडी ने गिरफ्तारियां भी शुरू कर दी. ईडी की इस रडार में आईएएस अफसर रहे समीर बिश्नोई समेत कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल आये. इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत कोयला घोटाले का आरोप है. वर्तमान में ये चारों आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल में है. ईडी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 दिसम्बर को सौम्या चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है. सौम्या पर जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप है. सौम्या को भी ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है.
- 8 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या: राजधानी रायपुर में 2022 के अंतिम महीने में हृदय विदारक मामला सामने आया. विधानसभा थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम का अपहरण के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को 14 साल के अपचारी बालक ने अंजाम दिया था, जो मासूम का पड़ोसी है. घटना 7 दिसम्बर की है. 13 दिसम्बर को बदबू आने पर बच्ची की लाश घर से महज 500 मीटर की दूरी पर मिली थी. पुलिस ने आरोपी अपचारी बालक को गिरफ्तार कर 15 दिसम्बर को मामले का खुलासा किया. इस घटना से हर किसी का दिल पसीज गया था, लोगों में। आक्रोश भी था. शायद यही वजह है कि अपचारी बालक को जब पुलिस सीन ऑफ क्राइम के लिए ले गई तो उसकी पिटाई कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी अपचारी को सुरक्षित लेकर रवाना हुई.