रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे के बाद दूसरे चरण की 70 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा. जिसे देखते हुए बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर आज नवागढ़, बेरला और वैशाली नगर भिलाई में चुनावी प्रचार करेंगे.
अनुराग ठाकुर नवागढ़ में करेंगे जनसभा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सबसे पहले अनुराग ठाकुर नवागढ़ पहुंचेंगे. जहां बीजेपी द्वारा आयोजित जनसभा को वे संबोधित करेंगे. जिसके बाद अनुराग ठाकुर बेरला में चुनावी जनसभा करेंगे. उसके बाद उनका काफिला भिलाई के वैशाली नगर पहुंचेगा. जहां अनुराग ठाकुर पहले जनसभा में शामिल होंगे. उसके बाद वैशाली नगर में रैली भी निकालेंगे, जो शहर की गलियों से होकर गुजरेगी.
17 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग: दूसरे फेज में मतदाता सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाल सकेंगे. लेकिन बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से तीन बजे तक वोटिंग होगी. इन मतदान केंद्रों में कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली के मतदान केंद्र शामिल हैं. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के बाकी सभी मतदान केंद्रों में 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे 08 बजे से शाम 05 बजे तक वोट डाले जाएंगे.