ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की अपील सुन्दरकेरा गांव में दिख रही बेअसर

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 12:32 AM IST

केंद्र सरकार की अपील सुन्दरकेरा गांव में बेअसर दिख रही है. दरअसल लॉकडाउन के बाद भी यहां जिला पंचायत रायपुर और जनपद पंचायत अभनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पत्र भेजकर मनरेगा के काम को चालू करवाने को कहा है.

Central government
केंद्र सरकार की अपील सुन्दरकेरा गांव में दिख रहा बेअसर

रायपुर/ अभनपुर: एक ओर जहां देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे हैं. वहीं इस संकट के घड़ी में केंद्र सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, जिसके लिए ही पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन अभनपुर के सुन्दरकेरा गांव में इन नियमों की धाज्जियां उड़ाते दिख रही है.

central-governments-appeal-appears-ineffective-in-sundarakera-village-in-raipur
पत्र की कॉपी

सुन्दरकेरा गांव में मनरेगा का काम चालू

ग्राम सुन्दरकेरा के उपसरपंच और रोजगार सहायक ने बताया कि जिला पंचायत रायपुर और जनपद पंचायत अभनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से पत्र भेजकर मनरेगा के काम चालू करवा कर ग्रामीणों को काम देने को कहा गया है. वहीं केंद्र सरकार इस समय कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन सुन्दरकेरा गांव में इन नियमों को पूरी तरह पालन न कर सरकार की ओर से की गई अपील को नकारते देख गया. वहीं जिला पंचायत की ओर से आदेश की बात कही गई है.हालांकि दिए गए पत्र में गांव का नाम उल्लेखित नहीं किया गया है.

central-governments-appeal-appears-ineffective-in-sundarakera-village-in-raipur
पत्र की कॉपी

रायपुर/ अभनपुर: एक ओर जहां देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे हैं. वहीं इस संकट के घड़ी में केंद्र सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, जिसके लिए ही पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन अभनपुर के सुन्दरकेरा गांव में इन नियमों की धाज्जियां उड़ाते दिख रही है.

central-governments-appeal-appears-ineffective-in-sundarakera-village-in-raipur
पत्र की कॉपी

सुन्दरकेरा गांव में मनरेगा का काम चालू

ग्राम सुन्दरकेरा के उपसरपंच और रोजगार सहायक ने बताया कि जिला पंचायत रायपुर और जनपद पंचायत अभनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से पत्र भेजकर मनरेगा के काम चालू करवा कर ग्रामीणों को काम देने को कहा गया है. वहीं केंद्र सरकार इस समय कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन सुन्दरकेरा गांव में इन नियमों को पूरी तरह पालन न कर सरकार की ओर से की गई अपील को नकारते देख गया. वहीं जिला पंचायत की ओर से आदेश की बात कही गई है.हालांकि दिए गए पत्र में गांव का नाम उल्लेखित नहीं किया गया है.

central-governments-appeal-appears-ineffective-in-sundarakera-village-in-raipur
पत्र की कॉपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.