रायपुर: रायपुरयिंस की नजर सीसीएल 2023 पर हैं. इस बार रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से सीसीएल का आगाज हो रहा है. यहां भारतीय फिल्मों के कई सितारे पहुंचे हैं. टॉलीवुड, बॉलीवुड, भोजपुरी और बांग्ला फिल्मों के कलाकार यहां पहुंच चुके हैं. रायपुर में चेन्नई राइनोस की टीम ने मैदान पर प्रैक्टिस की. चेन्नई राइनोस का मुकाबला मुंबई हीरोज से है. इससे पहले दोनों टीमों के फिल्म स्टार्स ने मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की. चेन्नई राइनोस और मुंबई हीरोज का मैच 18 फरवरी को शाम सात बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: मुम्बई हीरोज में दिखेंगे कई फिल्मी सितारे, रायपुर में फैन्स काफी एक्साइटेड
सीसीएल 2023 का शनिवार से आगाज: सेलिब्रिटी किक्रेट लीग 18 फरवरी यानी शनिवार से शुरू हो रहा है. पहल मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से बंगाल टायगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच होगा. जबकि दूसरे मुकाबले में शाम 07:00 बजे चेन्नई राइनोज और मुंबई हीरोज आपस में भिंड़ेगे. सभी मैचों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है.
चेन्नई राइनोस में जानिए कौन कौन से खिलाड़ी हैं शामिल: आर्य (कप्तान), अशोक सेलवन, भरत, शाम, बोस वेंकट, हेमचंद्रन, कलैयारासन, महेंद्रन, नंदा, पृथ्वी, रमण, संजय भारती, शांतनु, शरण, उदय कुमार, विक्रांथ, विष्णु.
मुंबई हीरोज टीम पर एक नजर: रितेश देशमुख (कप्तान), बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, वरुण बडोला, आफताब शिवदासानी, समीर कोचर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अपूर्व लखिया,कबीर सदानंद, कुणाल खेमु, राजा भेरवानी,शब्बीर अहलूवालिया, शरद केलकर, सोहेल खान,साकिब सलीम, तुषार जलोटा,वत्सल सेठ, साहिल चौधरी.
मुंबई हीरोज के फैंस ज्यादा खुश: मुम्बई हीरोज टीम को लेकर रायपुरियंस फैंस ज्यादा खुश हैं और काफी उत्साहित हैं. क्योंकि फिल्मी स्टार बड़े पर्दे पर काम करते हैं उन्हें पास से दर्शक देख पाएंगे. मुम्बई हीरोज के कप्तान एक्टर रितेश देशमुख हैं. जो बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलते दिखेंगे. मुम्बई हीरोज के मालिक फिल्म एक्टर सोहेल खान बैट्समैंन है. वह क्रिकेट मैच में चेन्नई राइनोज के खिलाफ बैटिंग करते नजर आएंगे.
इस मैच को लेकर रायपुर के दर्शकों में खास उत्साह है. पूरी देश की नजरे इस सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के खिलाड़ियों पर है.