रायपुर: पंजाब दे शेर टीम में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सहित कई बड़े पंजाबी सेलिब्रिटी हैं. भारत में पंजाबी इंडस्ट्री का क्रेज भी काफी ज्यादा है. खास तौर पर यहां के संगीत के लोग दीवाने हैं.
दलेर मेहंदी ने कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया: पंजाब दे शेर टीम के ब्रांड एंबेसडर और मश्हूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वे छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं. उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पंजाब दे शेर टीम में हैं कई मशहूर पंजाबी दिग्गज: पंजाब दे शेर टीम के मालिक नवराज हंस और पुनीत सिंह हैं. वहीं मश्हूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी और मिका सिंह टीम के ब्रांड एंबेसडर हैं. सोनू सूद को पंजाब टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं गुरप्रीत घुग्गी, बिन्नू ढिल्लों, राहुल देव, गेवी चहल, देव खरौद, गुलजार चहल, बब्बल राय, आर्यमन सप्रू, नवराज हंस, युवराज हंस, मुकुल देव, अर्जन बाजवा और हरमीत सिंह टीम का हिस्सा हैं.
मैच का ऐसा है शेड्यूल: सीसीएल का पहला मैच 18 फरवरी को बंगाल टायगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच रायपुर में दोपहर 2:30 बजे से खेला होगा. जब्कि दूसरा मुकाबला भी 18 फरवरी को ही 07:00 बजे चेन्नई राइनोज बनाम मुंबई हीरोज का होगा. वहीं दूसरे दिन 19 फरवरी के दिन पहला मैच केरल स्ट्राइकर्स और तेलगु वॉरियर्स का दोपहर 2:30 बजे होगा. वहीं दूसरा मुकाबला 19 फरवरी को 07:00 बजे से पंजाब दे शेर और भोजपुरी दबंग्स के बीच होगा.
ये हैं टीम के कप्तान: बंगाल टाइगर्स के कप्तान हैं जीशु सेनगुप्ता. प्रदीप को कर्नाटका बुलडोजर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चेन्नई राइनोज की कप्तानी आर्या को दी गई है. मुम्बई हीरोज की कमान बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख को सौंपी गई है. वहीं अखिल को तेलुगु वार्रियर्स का कप्तान बनाया गया है. कुंचाको बोबन को केरला स्ट्राइकर्स की कप्तानी दी गई है. भोजपुरी दबंग्स की कमान मशहूर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी के नेता मनोज तिवारी को दी गई है. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पंजाब दी शेर के कप्तान हैं.