ETV Bharat / state

Captain of Bhojpuri Dabanggs manoj tiwari : रायपुर में भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत ! - भोजपुरी दबंग सह बीजेपी नेता मनोज तिवारी

रायपुर की सड़कों पर भोजपुरी दबंग के कप्तान और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कार चलाई.वह कार चलाकर होटल से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के घर पहुंचे. घर पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. जाते वक्त मनोज तिवारी कार चलाकर क्रिकेट स्टेडियम रवाना हुए. मनोज तिवारी के साथ कार में भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ ) और भोजपुरी दबंग के प्लेयर मैजूद रहे.

BJP leader Manoj Tiwari
रायपुर की सड़कों पर भोजपुरी दबंग की टीम
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:16 PM IST

भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत

रायपुर: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेलने पहुंची भोजपुरी दबंग की टीम शनिवार को रायपुर पहुंची. रविवार सुबह टीम के कैप्टन मनोज तिवारी और वाइस कैप्टन दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ रायपुर पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के निमंत्रण पर टीम के सभी सदस्य उनके शंकर नगर निवास पहुंचे. भोजपुरी ऐक्टर्स ने एक साथ लंच किया. भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

यह भी पढ़ें: CCL 2023: पहले मैच में कर्नाटक ने बंगाल को दी करारी शिकस्त, प्रदीप बने मैन ऑफ द मैच

सवाल: सीसीएल के लिए रायपुर पहुंचे हैं, किस तरह की तैयारी है?
जवाब: रायपुर हम सभी का पसंदीदा डेस्टिनेशन है, रायपुर के स्टेडियम को भोजपुरी दबंग ने होम ग्राउंड बनाया. रायपुर आना हमेशा ही अच्छा लगता है. आज हमारे भाई बृजमोहन अग्रवाल ने हम लोगों के लिए लंच होस्ट किया. सांसद सुनील सोनी ने स्वागत किया है. हम सभी का धन्यवाद करते हैं और हम लोग यह फील कर रहे हैं कि हमने रायपुर को केवल होम ग्राउंड बनाया नहीं है. बल्कि यह हमारा होम है. आज हमें यह बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी ने विश्वास दिलाया है.

भोजपुरी दबंग के कप्तान ने क्या बोला
सवाल: आज पंजाब के सेलिब्रिटीज के साथ आप का मुकाबला है, कितनी तैयारी है?जवाब: हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं, हम सभी अच्छा खेलें, हमारी टीम बहुत बैलेंस है लेकिन सोनू सूद की टीम भी बहुत अच्छी है. खेल में जो भी होगा देखा जाएगा लेकिन हम अपना बेस्ट देने वाले हैं.मनोज तिवारी ने जनता से की अपील: अपने भोजपुरी अंदाज में मनोज तिवारी ने जनता से अपील की. रायपुर हमारा होम ग्राउंड है और जो भोजपुरी बोल रहे हैं. वह मैच देखने जरूर आएं, पहले टिकट खरीदना पड़ रहा था, लेकिन आज मैच देखने के लिए कोई टिकट नहीं लग रहा है. आप लोग क्रिकेट मैच देखने आएं और भोजपुरी दबंग को सपोर्ट करें. सीसीएल 2023 का दूसरा दिन है. आज भोजपूरी दंबग की टीम पंजाब दे शेर से भिंड़ेगी. यह मैच शाम 7 बजे से है.

भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत

रायपुर: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेलने पहुंची भोजपुरी दबंग की टीम शनिवार को रायपुर पहुंची. रविवार सुबह टीम के कैप्टन मनोज तिवारी और वाइस कैप्टन दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ रायपुर पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के निमंत्रण पर टीम के सभी सदस्य उनके शंकर नगर निवास पहुंचे. भोजपुरी ऐक्टर्स ने एक साथ लंच किया. भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

यह भी पढ़ें: CCL 2023: पहले मैच में कर्नाटक ने बंगाल को दी करारी शिकस्त, प्रदीप बने मैन ऑफ द मैच

सवाल: सीसीएल के लिए रायपुर पहुंचे हैं, किस तरह की तैयारी है?
जवाब: रायपुर हम सभी का पसंदीदा डेस्टिनेशन है, रायपुर के स्टेडियम को भोजपुरी दबंग ने होम ग्राउंड बनाया. रायपुर आना हमेशा ही अच्छा लगता है. आज हमारे भाई बृजमोहन अग्रवाल ने हम लोगों के लिए लंच होस्ट किया. सांसद सुनील सोनी ने स्वागत किया है. हम सभी का धन्यवाद करते हैं और हम लोग यह फील कर रहे हैं कि हमने रायपुर को केवल होम ग्राउंड बनाया नहीं है. बल्कि यह हमारा होम है. आज हमें यह बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी ने विश्वास दिलाया है.

भोजपुरी दबंग के कप्तान ने क्या बोला
सवाल: आज पंजाब के सेलिब्रिटीज के साथ आप का मुकाबला है, कितनी तैयारी है?जवाब: हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं, हम सभी अच्छा खेलें, हमारी टीम बहुत बैलेंस है लेकिन सोनू सूद की टीम भी बहुत अच्छी है. खेल में जो भी होगा देखा जाएगा लेकिन हम अपना बेस्ट देने वाले हैं.मनोज तिवारी ने जनता से की अपील: अपने भोजपुरी अंदाज में मनोज तिवारी ने जनता से अपील की. रायपुर हमारा होम ग्राउंड है और जो भोजपुरी बोल रहे हैं. वह मैच देखने जरूर आएं, पहले टिकट खरीदना पड़ रहा था, लेकिन आज मैच देखने के लिए कोई टिकट नहीं लग रहा है. आप लोग क्रिकेट मैच देखने आएं और भोजपुरी दबंग को सपोर्ट करें. सीसीएल 2023 का दूसरा दिन है. आज भोजपूरी दंबग की टीम पंजाब दे शेर से भिंड़ेगी. यह मैच शाम 7 बजे से है.
Last Updated : Feb 19, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.