रायपुर: सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. जहां एग्जाम हॉल से निकलने के बाद बच्चों के चेहरों में तनाव के जगह खुशियां दिखाई दीं. बच्चों के चेहरे की मुस्कान से स्पष्ट है कि परीक्षा उतनी कठिन नहीं थी. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न तीन सेट परीक्षार्थियों तक पहुंची, जिसमें सेट A, B, C थे. यह पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली. जिसमें 80 नंबर के प्रश्न पूछे गए है. छात्रों के अनुसार प्रश्न पत्र न ही ज्यादा कठिन था और ना ही ज्यादा सरल था.
एग्जाम हॉल से निकलते बच्चे दिखे खुश: परीक्षार्थी प्रांजलि ने बताया कि "मेरे एग्जाम अच्छे गए, सवाल भी अच्छे थे, थोड़ी लेजी थे, लेकिन अच्छे गए." दूसरी छात्रा रिया ने बताया कि "मेरा एग्जाम अच्छा गया, इजी क्वेश्चन आये थे." क्वेश्चन स्टूडेंट पलक ने कहा कि "आज का पेपर होम एग्जाम से बहुत इजी था, एक्सपेक्टेड नहीं थे, बट बहुत इजी क्वेश्चन आये थे." ऋषिता ने ईटीवी भारत को बताया कि "मुझे लगा था कि बहुत हार्ड आयेगा, लेकिन बहुत ईजी आया था." अक्सा असलम ने कहा कि "क्वेश्चन बहुत इजी थे, हमने अच्छे से अटेम्प्ट किया है, अब आगे देखते हैं क्या होगा."
यह भी पढ़ें: Cgpsc Prelims Exam 2022: सीजीपीएससी में पूछे गए प्रश्नों पर पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने खड़े किए सवाल
सीबीएसई 10वीं में प्वाइंट सिस्टम से होता है मूल्यांकन: cbse में कक्षा दसवीं के परीक्षा 100 अंक की है, जिसमें 80 नंबरी थ्योरी पेपर के लिए, वहीं 20 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के लिए आवंटित किये गए हैं. पेपर का समय 3 घंटे का है, जिसमें 90 मिनट की अवधि है. कक्षा दसवीं में cbse पेपर 9 प्वाइंट सिस्टम पर छात्रों का मूल्यांकन करती है. अंकों की एक सीमा के अनुरूप ग्रेड को औपचारिक और योगात्मक मूल्यांकन दोनों के आधार पर विचार किया जाता है.
अंतिम परीक्षा में 20% प्रश्न वस्तुनिष्ठ: सभी परीक्षाओं में पास होने के लिए हर विद्यार्थी को 100 में से 33 अंक लाना अनिवार्य होता है. यदि 33 से नीचे के अंक आए तो वह सप्लीमेंट्री आ सकता है या तो फेल हो सकता है. इस वर्ष दसवीं के अंतिम परीक्षा में 20% प्रश्न वस्तुनिष्ठ के प्रकार के हैं. शेष 40% लघु उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय प्रकार के हैं.
भारत का सबसे लोकप्रिय बोर्ड है सीबीएसई: सीबीएसई बोर्ड को भारत का सबसे लोकप्रिय बोर्ड में से एक माना जाता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई, नियमित छात्रों के लिए माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक परीक्षा का आयोजन करता है.