ETV Bharat / state

भारत में चीन वाला कोरोना वायरस, BF7 वैरिएंट को लेकर रायपुर में बरती जा रही सतर्कता - भारत में चीन वाला कोरोना वायरस

चीन में कोविड-19 के नया वेरिएंट ओमीक्रान BF. 7 (New variant of covid 19 in China Omicron BF 7) की दस्तक ने कई देशों की मुश्किलें बढ़ा दी है. फिलहाल भारत में संक्रमण कम Infection less in India है. कोरोना के बढ़ते मामलों का सबसे ज्यादा असर चीन में देखने को मिल रहा है. रोजाना कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रान बीएफ. 7 से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने के साथ ही हजारों की मौत भी हो रही है. ओमीक्रान बीएफ. 7 वेरिएंट चीन ही नहीं बल्कि कई देशों में चिंता का विषय बना हुआ है. यह वेरिएंट इतना तेजी से फैल रहा है, कि लोग अब तक यह नहीं समझ पा रहे हैं, कि वह कब और कैसे इस नए वेरिएंट के संपर्क में आए हैं. भारत में भी इस नए वेरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं. लेकिन चीन की तुलना में भारत की स्थिति काफी अच्छी है. भारत में इसका संक्रमण आने से क्या होगा और किस तरह की बरतनी होगी सावधानी. फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है.New variants of covid 19. रायपुर में इस समय कैसी सतर्कता बरती जा रही है. आइए जानते हैं.

health department alert regarding corona in raipur
रायपुर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:45 PM IST

रायपुर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

रायपुर: कोविड-19 के नया वेरिएंट ओमीक्रान बीएफ. 7 का संक्रमण BF 7 New variant of covid 19 in China Omicron चीन सहित कई देशों में देखने को मिल रहा है. इसको लेकर हमने रायपुर के स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल छत्तीसगढ़ या फिर भारत में इसका असर काफी कम है. ऐसे में लोगों को जागरूक होकर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर जैसी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. जिससे हम कोरोना के संक्रमण से बचाव कर सकते हैं. इसके पहले कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति छत्तीसगढ़ के साथ ही भारत के कई राज्यों में तेजी से संक्रमण देखने को मिला थी और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी."New variants of covid 19


रायपुर में कोरोना को लेकर कैसी तैयारी: विश्व के चीन सहित कई देशों में कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रान बीएफ. 7 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक हजारों लोगों की जान भी चली गई है. नए वेरिएंट को लेकर हमने रायपुर के व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल भारत या फिर छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट का असर नहीं के बराबर है, लेकिन फिर भी लोगों को जागरूक और सतर्क रहना चाहिए. कुछ व्यापारी बाजार में आने वाले ग्राहकों से अपील भी कर रहे हैं, कि जब भी आप घर से बाहर निकले या मार्केट जाएं तो सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें. बुजुर्ग लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने दिया जाए. कुछ व्यापारियों ने यह भी कहा कि भारत में अधिकांश लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन भी लगाया गया है, जिससे भी काफी हद तक इस नए वैरिएंट के संक्रमण से बचा जा सकता है."New variants of covid 19

यह भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्या है ये नया सबवेरिएंट: जब भी कोई वायरस म्यूटेट करता है तो एक नई कैटेगरी (लीनिएज) या सब कैटेगरी शुरू कर देता है. बीएफ.7 कुछ और नहीं बल्कि पहले आ चुका बीए.5.2.1.7 ही है. ये ऑमिक्रोन के सबवेरिएंट बीए.5 से ही म्यूटेट (टूट कर) होकर बना है. वास्तविक वेरिएंट से चार गुना अधिक प्रतिरोधक क्षमता वाला वायरस बताया गया है. जिसका अर्थ ये है कि लैब में संक्रमित या वैक्सीनेटेड मनुष्य की बीएफ़.7 को तबाह करने की क्षमता काफी कम है. माना जा रहा है कि इसी सबवेरिएंट के कारण इस वक्त चीन में संकट गहराता जा रहा है. इस वैरिएंट में संक्रमण की क्षमता बहुत मजबूत बताई जा रही है. कुछ खबरों के मुताबिक ये सबवेरिएंट पहले से संक्रमित लोगों या वैक्सीन लिए लोगों को भी संक्रमित कर सकता है.

रायपुर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

रायपुर: कोविड-19 के नया वेरिएंट ओमीक्रान बीएफ. 7 का संक्रमण BF 7 New variant of covid 19 in China Omicron चीन सहित कई देशों में देखने को मिल रहा है. इसको लेकर हमने रायपुर के स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल छत्तीसगढ़ या फिर भारत में इसका असर काफी कम है. ऐसे में लोगों को जागरूक होकर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर जैसी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. जिससे हम कोरोना के संक्रमण से बचाव कर सकते हैं. इसके पहले कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति छत्तीसगढ़ के साथ ही भारत के कई राज्यों में तेजी से संक्रमण देखने को मिला थी और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी."New variants of covid 19


रायपुर में कोरोना को लेकर कैसी तैयारी: विश्व के चीन सहित कई देशों में कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रान बीएफ. 7 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक हजारों लोगों की जान भी चली गई है. नए वेरिएंट को लेकर हमने रायपुर के व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल भारत या फिर छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट का असर नहीं के बराबर है, लेकिन फिर भी लोगों को जागरूक और सतर्क रहना चाहिए. कुछ व्यापारी बाजार में आने वाले ग्राहकों से अपील भी कर रहे हैं, कि जब भी आप घर से बाहर निकले या मार्केट जाएं तो सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें. बुजुर्ग लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने दिया जाए. कुछ व्यापारियों ने यह भी कहा कि भारत में अधिकांश लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन भी लगाया गया है, जिससे भी काफी हद तक इस नए वैरिएंट के संक्रमण से बचा जा सकता है."New variants of covid 19

यह भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्या है ये नया सबवेरिएंट: जब भी कोई वायरस म्यूटेट करता है तो एक नई कैटेगरी (लीनिएज) या सब कैटेगरी शुरू कर देता है. बीएफ.7 कुछ और नहीं बल्कि पहले आ चुका बीए.5.2.1.7 ही है. ये ऑमिक्रोन के सबवेरिएंट बीए.5 से ही म्यूटेट (टूट कर) होकर बना है. वास्तविक वेरिएंट से चार गुना अधिक प्रतिरोधक क्षमता वाला वायरस बताया गया है. जिसका अर्थ ये है कि लैब में संक्रमित या वैक्सीनेटेड मनुष्य की बीएफ़.7 को तबाह करने की क्षमता काफी कम है. माना जा रहा है कि इसी सबवेरिएंट के कारण इस वक्त चीन में संकट गहराता जा रहा है. इस वैरिएंट में संक्रमण की क्षमता बहुत मजबूत बताई जा रही है. कुछ खबरों के मुताबिक ये सबवेरिएंट पहले से संक्रमित लोगों या वैक्सीन लिए लोगों को भी संक्रमित कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.