रायपुर: कोविड-19 के नया वेरिएंट ओमीक्रान बीएफ. 7 का संक्रमण BF 7 New variant of covid 19 in China Omicron चीन सहित कई देशों में देखने को मिल रहा है. इसको लेकर हमने रायपुर के स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल छत्तीसगढ़ या फिर भारत में इसका असर काफी कम है. ऐसे में लोगों को जागरूक होकर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर जैसी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. जिससे हम कोरोना के संक्रमण से बचाव कर सकते हैं. इसके पहले कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति छत्तीसगढ़ के साथ ही भारत के कई राज्यों में तेजी से संक्रमण देखने को मिला थी और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी."New variants of covid 19
रायपुर में कोरोना को लेकर कैसी तैयारी: विश्व के चीन सहित कई देशों में कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रान बीएफ. 7 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक हजारों लोगों की जान भी चली गई है. नए वेरिएंट को लेकर हमने रायपुर के व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल भारत या फिर छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट का असर नहीं के बराबर है, लेकिन फिर भी लोगों को जागरूक और सतर्क रहना चाहिए. कुछ व्यापारी बाजार में आने वाले ग्राहकों से अपील भी कर रहे हैं, कि जब भी आप घर से बाहर निकले या मार्केट जाएं तो सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें. बुजुर्ग लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने दिया जाए. कुछ व्यापारियों ने यह भी कहा कि भारत में अधिकांश लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन भी लगाया गया है, जिससे भी काफी हद तक इस नए वैरिएंट के संक्रमण से बचा जा सकता है."New variants of covid 19
यह भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
क्या है ये नया सबवेरिएंट: जब भी कोई वायरस म्यूटेट करता है तो एक नई कैटेगरी (लीनिएज) या सब कैटेगरी शुरू कर देता है. बीएफ.7 कुछ और नहीं बल्कि पहले आ चुका बीए.5.2.1.7 ही है. ये ऑमिक्रोन के सबवेरिएंट बीए.5 से ही म्यूटेट (टूट कर) होकर बना है. वास्तविक वेरिएंट से चार गुना अधिक प्रतिरोधक क्षमता वाला वायरस बताया गया है. जिसका अर्थ ये है कि लैब में संक्रमित या वैक्सीनेटेड मनुष्य की बीएफ़.7 को तबाह करने की क्षमता काफी कम है. माना जा रहा है कि इसी सबवेरिएंट के कारण इस वक्त चीन में संकट गहराता जा रहा है. इस वैरिएंट में संक्रमण की क्षमता बहुत मजबूत बताई जा रही है. कुछ खबरों के मुताबिक ये सबवेरिएंट पहले से संक्रमित लोगों या वैक्सीन लिए लोगों को भी संक्रमित कर सकता है.