रायपुर: राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी ने व्यवसाय करने के नाम से लिए गए रुपए वापस नहीं किए और फरार हो गया.
आरोपी ने राशि लेते समय 3 चेक देकर एग्रीमेंट भी कराया है. पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें :राजनांदगांव: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हाउसिंग बोर्ड के ईई सीएस बेलचंदन
पीड़ित ताहिर खान जो पेशे से फाइनेंस का काम करता है. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि बुढ़ापारा निवासी भरत राज देव ने व्यापार करने के लिए 30 लाख 5 हजार रुपए कर्ज मांगा था और 3 महीने के अंदर कर्ज चुकाने का वादा भी किया, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी रुपए वापस नहीं मिले. आरोपी रुपए की मांग करने पर टालमटोल करता था और अब वो फरार हो गया है.