रायपुर: फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक पर अपनी ही कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. ऑडिट के दौरान मामला उजागर होने पर प्रबंधक से पूछताछ हुई. तब उसने पैसा खर्च करना स्वीकार किया और सारे पैसे लौटाने की बात कही. लेकिन प्रबंधक अब पैसा लौटाने के नाम पर टालमटोल कर रहा है. कंपनी के यूनिट मैनेजर की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत 420 का मामला दर्ज किया है.
आरोपी प्रबंधक पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पंदर गांव के निवासी रवि कुमार यादव टाटीबंध स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के महावीर कॉलोनी, राजीव नगर, महोबा बाजार में यूनिट मैनेजर के पद पर तैनात हैं.
3 लाख 36 हजार का चूना
रवि ने महासमुंद जिले के सरायपाली के कुटेला गांव निवासी बलराम साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधक के तौर पर बलराम साहू ने 18 सितंबर 2018 से 21 दिसंबर 2019 तक कंपनी में जमा 3 लाख 36 हजार रुपये का गबन किया है. 21 दिसंबर 2019 को जब सेफ लॉकर में जमा पैसों की जांच की गई तो रकम कम पाए जाने पर बलराम साहू से पूछताछ की गई. उसने पैसा निकाल कर खर्च करना स्वीकार भी किया.
शाखा प्रबंधक रखता था लॉकर की चाबी
शाखा प्रबंधक, बलराम लॉकर की चाबी रखा करता था. इसका फायदा उठाकर उसने कंपनी को चूना लगा दिया. जिसके बाद फाइनेंस कंपनी का यह प्रबंधक फरार हो गया है.