रायपुर : कोविड-19 के संबंध में शासन की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन कर गलत जानकारी फैलाने के आरोप में युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. खमारडीह पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक जानकारी फैलाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
खमारडीह पुलिस ने बताया कि, आनंदम वर्ल्ड सिटी कचना रोड के जनरल मैनेजर तनवीर शाद की शिकायत पर FIR दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक भी उसी कॉलोनी में रहता है. जो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आनंदम सिटी में रह रहे लोगों को भयभीत करने में जुटा हुआ है.
पढ़ें : संसदीय सचिवों को सीएम ने दी बधाई, कहा- 'सीखिए, आगे आपको कैबिनेट में भी स्थान मिलेगा'
खमारडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज
खमारडीह पुलिस ने बताया कि, आरोपी सुनील सचदेव ने कॉलोनी में निवासरत अरविंद अग्रवाल के घर में काम करने वाली लड़की को कोविड-19 के संक्रमण से संक्रमित होने की बात कहते हुए यह बात सोशल मीडिया पर फैला दी. जिसके बाद से लड़की को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जनरल मैनेजर ने व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर इसकी शिकायत खमारडीह थाने में की है.
गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
इसके पहले भी पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन और कोविड-19 की सरकारी एडवाइजरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ राजधानी सहित पूरे प्रदेश में धारा 188 के तहत FIR दर्ज कर उन पर भी कार्रवाई की जा रही है.