रायपुर: महाराष्ट्र के दो कारोबारियों के खि्लाफ रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मामला रायपुर के एक कारोबारी ने दर्ज कराया है. कारोबारी का आरोप है कि महाराष्ट्र के दोनों कारोबारियों ने उसके साथ 3 लाख 28 हजार रुपये की ठगी की है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच में जुट गई है.
अंडर ग्राउंड केबलिंग को लेकर की गई धोखाधड़ी
पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि कुशालपुर के सोहेल कुरेशी की इंडिया टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. उनकी कंपनी अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम करती है. सोहेल को पश्चिम बंगाल की अनीता कुबेर कंपनी से जमशेदपुर में केबल बिछाने के लिए 97 लाख रुपए का ठेका दिया गया था. रायपुर से जमशेदपुर आने जाने के लिए आधा दर्जन गाड़ियां भी किराए पर ली गई. गाड़ियों के लिए सोहेल ने महाराष्ट्र के कारोबारी सागर प्रकाश मोहिते को साझेदार बनाया जो रायपुर में रहता है.
सागर और सुमंत रावत के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज
सोहेल ने जमशेदपुर का कारोबार भी सागर को देखने के लिए कहा. सागर उनका केबल बिछाने का काम देखने लगा. इसमें सागर ने अपने साथी सुमंत रावत को भी शामिल कर लिया. सागर और सुमंत ने मिलकर गाड़ियों के बिल में गड़बड़ी शुरू कर दी. खर्च से ज्यादा के बिल जमा करने लगे. पिछले 1 साल में आरोपियों ने 3 लाख 28 हजार रुपयों की ठगी की है. दोनों के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश की जा रही है.