रायपुर: राजधानी रायपुर में कार बेचने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाले युवक के साथ लूट का मामला सामने आया है. मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार लूट करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं.
कार खरीदने के बहाने कार की लूट
पीड़ित अंशुल जोतवानी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पिता पूरनलाल जोतवानी के नाम पर हुंडई वर्ना कार क्रमांक CG 4 LW 9887 है. जिस बेचने के लिए उसने ऑनलाइन विज्ञापन दिया था. 3 दिन पहले अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जिसने आकर गाड़ी देखी और साढ़े दस लाख रूपयो में सौदा पक्का कर लिया.
टेस्ट ड्राइव में कार लेकर भागा आरोपी
24 जनवरी 2021 को आकर पूरा पैसा देने के बाद गाड़ी ले जाने की बात कही. रविवार को आरोपी ने अंशुल को गाड़ी लेकर सुनसान जगह पर बुलाया.उस जगह पर ना तो चहल पहल रहती है ना ही सीसीटीवी कैमरा वहां है. आरोपी युवक बाइक से अपने दोस्त के साथ पहुंचा. अपने दोस्त को बाइक से रवाना करने के बाद उसने टेस्ट ड्राइव की बात कही. इस पर अंशुल गाड़ी की ड्राइविंग सीट से उतर गया. आरोपी ने ड्राइविंग सीट पर जाकर गाड़ी को अंदर से लॉक कर दिया और गाड़ी लेकर जो निकला तो फिर वापस नहीं आया.
पढ़ें: बिलासपुर: युवतियों ने निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली
पीड़ित अंशुल ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी है. अंशुल ने बताया कि उसके कार में उसका मोबाइल फोन, आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित अन्य कागजात गाड़ी में रखे हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.