रायपुर: कार लूट के मामले में आरोपी युवती के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायतकर्ता के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि शिकायतकर्ता जल संसाधन विभाग में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ है, जो उनकी बेटी को मामले में फंसाया है.
शिकायतकर्ता दिलीप कुमार जो कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उनकी बेटी से बातचीत शुरू की और बाद में उसके साथ अश्लील बातें करते हुए छेड़छाड़ करने लगा. इसकी जानकारी युवती द्वारा अपने परिजनों और एक सहेली को दी गई थी. सहेली ने अपने चाचा को जो कि सशस्त्र बल में है, उनको जानकारी दी.
युवती को मैग्नेटो माल में बुलाया
परिजनों ने बताया कि इसी बीच दिलीप ने उसे 2 मई उनकी बेटी को मैग्नेटो माल बुलाया और उसके बाद उन्हें नई राजधानी ले गया. बेटी को दिलीप की नियत पर पहले ही शंका थी, इसलिए उसने इस बात की जानकारी पहले ही अपनी सहेली के चाचा और एक मित्र को दे दी थी. इसके बाद नई राजधानी पहुंचते हैं दिलीप ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इसके बाद सहेली के चाचा और दोस्त ने मौके पर पहुंचकर उसे दिलीप के चंगुल से उसकी बेटी को बचाया.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में दिलीप के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए उल्टा उनकी बेटी के खिलाफ ही लूट का मामला दर्ज किया है. इस बात की शिकायत परिजनों ने आज एसएसपी आरिफ शेख से मुलाकात कर की. बता दें कि पुलिस ने एक लूट के मामले में युवती उसके मित्र और एक सशस्त्र बल के प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया है.