रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से आयोजित 2021 एसआई भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई. शनिवार अचानक मंडल की तरफ से परीक्षा स्थगित करने के बाद से ही हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई है. 6 नवंबर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी. ऐसे में एकाएक परीक्षा स्थगित करने के बाद 65 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है.
4 साल से अटकी थी एसआई भर्ती परीक्षा: परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों ने बताया "अगस्त 2018 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का नोटॉफिकेशन आया था. 2018 में 655 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती निकली थी लेकिन वह परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई. साल 2021 में सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर भर्ती निकली गई. जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बिना किसी कारण बताएं परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. जिससे अब छात्रों के भविष्य को लेकर भी संकट गरमाता जा रहा है."
जल्द जारी हो नया नोटिफिकेशन: ETV भारत से बातचीत में परीक्षार्थियों ने व्यापम द्वारा परीक्षा स्थगित करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. विद्यार्थियों ने कहा कि कई सालों बाद सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही थी. त्योहार का समय है. ऐसे में हम त्योहार नहीं मना कर परीक्षा की तैयारी में जुटे थे. लेकिन व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से बिना किसी कारण बताएं परीक्षा को स्थगित कर दिया. हमारी मांग है कि सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को देखकर जल्द नया नोटिफिकेशन जारी करें."