ETV Bharat / state

Raipur : बिना सर्जरी के कैंसर पीड़ित का इलाज, मरीज को मिला दर्द से आराम - कैंसर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में एक अनोखी पद्धति से कैंसर पीड़ित को दर्द से राहत दिलाया गया है. कैंसर की वजह से मरीज लगभग 2 महीने से ठीक से नहीं सोया था. कमर के निचले हिस्से में उसे असहनीय दर्द था. जिसका इलाज डॉक्टरों ने किया है.

bhimrao ambedkar hospital of raipur
मरीज को मिला दर्द से आराम
author img

By

Published : May 12, 2023, 7:51 PM IST

Updated : May 13, 2023, 7:42 PM IST

बिना सर्जरी के कैंसर पीड़ित का इलाज

रायपुर : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक पात्रा ने कैंसर मरीज का बिना किसी चीर फाड़ के इलाज किया है. रायपुर निवासी भूपेंद्र सिन्हा कैंसर से पीड़ित है. इस वजह से उसके कमर के नीचे के हिस्से में हमेशा से दर्द रहता था. दर्द इस हद तक बढ़ चुका था कि पेन किलर दवाइयां भी अब असर करना बंद कर चुकी थी. सामान्य तरह से ना सोने की वजह से भूपेंद्र सिन्हा का कैंसर का भी ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था. इस बीच रेडियोलॉजिस्ट विभाग के डॉ विवेक पात्रा ने सुपीरियर हाइपोगैस्ट्रिक न्यूरोलाइसिस प्रोसीजर से मरीज को केवल एक इंजेक्शन लगाकर दर्द से राहत दिलाई.

क्या है डॉक्टर का कहना : भूपेंद्र सिन्हा केस के संबंध में डॉ विवेक पात्रा का कहना है कि " यह मरीज हमारे अंबेडकर अस्पताल में करीब 3 महीने पहले आया. इसे कार्सिनोमा ऑफ रेक्टम था. कमर के नीचे में उसे काफी दर्द हो रहा था जिस वजह से वह ठीक से सो नहीं पा रहा था. बैठे-बैठे ही अपनी नींद पूरी करता था. इस बीच डॉक्टर प्रदीप चंद्राकर ने इसे अंबेडकर अस्पताल रेफर किया. जांच में पता चला कि नस की वजह से मरीज को दर्द है. मरीज को सिटी स्कैन करने के बाद एनेस्थिसिया देकर दर्द वाले हिस्से को शून्य किया गया. फिर पेट में दोनों हड्डी के बाजू से दो निडिल डाली गई.जिस नर्व के कारण मरीज को दर्द हो रहा था. उस नर्व में फिनोल नामक केमिकल इंजस्ट करके मरीज को दर्द से राहत दिलाया गया.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मरीज की होगी अब कीमोथेरेपी : इस प्रोसीजर के बाद अब भूपेंद्र सिन्हा का कीमोथेरेपी चल रहा है. जिसे जल्दी ही वह कैंसर से भी ठीक हो जाएगा.डॉक्टरों की माने तो कीमोथेरेपी के बाद भूपेंद्र सिन्हा पहले की ही तरह सामान्य तरीके से अपनी जिंदगी जी पाएंगे.बस उन्हें दवाईयां समय पर लेनी होगी.

बिना सर्जरी के कैंसर पीड़ित का इलाज

रायपुर : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक पात्रा ने कैंसर मरीज का बिना किसी चीर फाड़ के इलाज किया है. रायपुर निवासी भूपेंद्र सिन्हा कैंसर से पीड़ित है. इस वजह से उसके कमर के नीचे के हिस्से में हमेशा से दर्द रहता था. दर्द इस हद तक बढ़ चुका था कि पेन किलर दवाइयां भी अब असर करना बंद कर चुकी थी. सामान्य तरह से ना सोने की वजह से भूपेंद्र सिन्हा का कैंसर का भी ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था. इस बीच रेडियोलॉजिस्ट विभाग के डॉ विवेक पात्रा ने सुपीरियर हाइपोगैस्ट्रिक न्यूरोलाइसिस प्रोसीजर से मरीज को केवल एक इंजेक्शन लगाकर दर्द से राहत दिलाई.

क्या है डॉक्टर का कहना : भूपेंद्र सिन्हा केस के संबंध में डॉ विवेक पात्रा का कहना है कि " यह मरीज हमारे अंबेडकर अस्पताल में करीब 3 महीने पहले आया. इसे कार्सिनोमा ऑफ रेक्टम था. कमर के नीचे में उसे काफी दर्द हो रहा था जिस वजह से वह ठीक से सो नहीं पा रहा था. बैठे-बैठे ही अपनी नींद पूरी करता था. इस बीच डॉक्टर प्रदीप चंद्राकर ने इसे अंबेडकर अस्पताल रेफर किया. जांच में पता चला कि नस की वजह से मरीज को दर्द है. मरीज को सिटी स्कैन करने के बाद एनेस्थिसिया देकर दर्द वाले हिस्से को शून्य किया गया. फिर पेट में दोनों हड्डी के बाजू से दो निडिल डाली गई.जिस नर्व के कारण मरीज को दर्द हो रहा था. उस नर्व में फिनोल नामक केमिकल इंजस्ट करके मरीज को दर्द से राहत दिलाया गया.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मरीज की होगी अब कीमोथेरेपी : इस प्रोसीजर के बाद अब भूपेंद्र सिन्हा का कीमोथेरेपी चल रहा है. जिसे जल्दी ही वह कैंसर से भी ठीक हो जाएगा.डॉक्टरों की माने तो कीमोथेरेपी के बाद भूपेंद्र सिन्हा पहले की ही तरह सामान्य तरीके से अपनी जिंदगी जी पाएंगे.बस उन्हें दवाईयां समय पर लेनी होगी.

Last Updated : May 13, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.