जबलपुर/रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जबलपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और साध्वी प्रज्ञा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा बचपन से ही अपराधी प्रवृत्ति की रही हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के जीजा 2001-02 में छत्तीसगढ़ के भिलाई में नौकरी किया करते थे. उस समय प्रज्ञा ठाकुर वहां चाकूबाजी करती थी. वहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रज्ञा ठाकुर बचपन से ही आपराधिक प्रवृत्ति की रही हैं. ऐसे लोग बीजेपी के चेहरा नहीं होना चाहिए, लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह के राज्य में कुछ भी संभव है.
इधर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नरेंद्र मोदी के हुए इंटरव्यू पर उन्होंने कहा कि जो बात नरेंद्र मोदी को पत्रकारों से करनी चाहिए थी, वह बात वे फिल्म अभिनेता से कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों के हक पर डाका डाला है.
भूपेश बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बीते 5 साल में एक बार भी पत्रकार वार्ता नहीं की है. वह मन की बात तो कर सकते हैं, लेकिन पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दे सकते है. क्योंकि पत्रकार उनसे उनका रिपोर्ट कार्ड मांगेंगे. उन्होंने पांच सालों में कोई काम नहीं किया है, इसलिए वह पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं.