ETV Bharat / state

By election in Chhattisgarh: पंचायत के मतदाताओं ने नगरीय निकाय को दी टक्कर, बराबर रहा वोट प्रतिशत

सोमवार को छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. By election in Chhattisgarh पंचायत उप निर्वाचन में करीब 73 प्रतिशत और नगरीय निकाय उप निर्वाचन में भी 73 प्रतिशत वोट पड़े. वोट देने में पंचायत के मतदाता नगरीय निकाय से जरा भी पीछे नहीं रहे. दोनों ही जगहों पर वोट प्रतिशत बराबर ही रहा. vote percentage remained equal

By election in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 1:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए. पंचायत उप निर्वाचन में जहां 72.96 प्रतिशत वोट पड़े तो वहीं नगरीय निकाय उप चुनाव में 73.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वोट प्रतिशत लगभग बराबर ही रहा. राज्य निर्वाचन आयोग ने उप निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कर्मचारियों का आभार जताया है.

जनपद पंचायत सदस्य के 8 और सरपंच के 67 पदों पर मतदान: त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं में जिला पंचायत सदस्य के एक पद, जनपद पंचायत सदस्य के आठ, सरपंच के 67 और पंच के 65 पदों के लिए सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए. वोट डालने के लिए कुल 402 मतदान केंद्र बनाए गए थे. पंचायत उप निर्वाचन में 72.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिए 74.01 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 71.93 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान की समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतों की गणना शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई. इनके सारणीकरण और निर्वाचन के परिणामों की घोषणा 12 जनवरी को की जाएगी.

छत्तीसगढ़ मिशन 2023 के लिए कांग्रेस मजबूत, उपचुनावों ने दी डबल ताकत

12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में डाले गए वोट: राज्य के 12 जिलों के कुल 14 नगरीय निकायों में भी सोमवार को उप निर्वाचन के लिए वोट डाले गए. प्रदेश के तीन नगर निगमों, चार नगर पालिकाओं और सात नगर पंचायतों के 15 वार्डों में पार्षद के निर्वाचन के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. इसके लिए कुल 27 मतदान केंद्र बनाए गए थे. नगरीय निकायों में मतदान का औसत प्रतिशत 73.66 रहा. वार्ड पार्षद चुनने के लिए 75.32 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 72.07 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। सभी नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन के परिणामों की घोषणा 12 जनवरी को संबंधित नगरीय निकाय के मुख्यालय में की जाएगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए. पंचायत उप निर्वाचन में जहां 72.96 प्रतिशत वोट पड़े तो वहीं नगरीय निकाय उप चुनाव में 73.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वोट प्रतिशत लगभग बराबर ही रहा. राज्य निर्वाचन आयोग ने उप निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कर्मचारियों का आभार जताया है.

जनपद पंचायत सदस्य के 8 और सरपंच के 67 पदों पर मतदान: त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं में जिला पंचायत सदस्य के एक पद, जनपद पंचायत सदस्य के आठ, सरपंच के 67 और पंच के 65 पदों के लिए सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए. वोट डालने के लिए कुल 402 मतदान केंद्र बनाए गए थे. पंचायत उप निर्वाचन में 72.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिए 74.01 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 71.93 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान की समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतों की गणना शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई. इनके सारणीकरण और निर्वाचन के परिणामों की घोषणा 12 जनवरी को की जाएगी.

छत्तीसगढ़ मिशन 2023 के लिए कांग्रेस मजबूत, उपचुनावों ने दी डबल ताकत

12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में डाले गए वोट: राज्य के 12 जिलों के कुल 14 नगरीय निकायों में भी सोमवार को उप निर्वाचन के लिए वोट डाले गए. प्रदेश के तीन नगर निगमों, चार नगर पालिकाओं और सात नगर पंचायतों के 15 वार्डों में पार्षद के निर्वाचन के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. इसके लिए कुल 27 मतदान केंद्र बनाए गए थे. नगरीय निकायों में मतदान का औसत प्रतिशत 73.66 रहा. वार्ड पार्षद चुनने के लिए 75.32 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 72.07 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। सभी नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन के परिणामों की घोषणा 12 जनवरी को संबंधित नगरीय निकाय के मुख्यालय में की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.