ETV Bharat / state

general budget 2023: व्यवसायियों ने आम बजट 2023 को बताया संतुलित, आयकर में छूट से मीडिल क्लास को राहत - general budget 2023

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. सालाना 7 लाख रुपए तक की आय वालों को अब इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि यह छूट सिर्फ नई टैक्स रिजीम के तहत ही मिलेगी. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के अब भी 2 ऑप्शन पहले की तरह बने रहेंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश में रायपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक मीटिंग रखी गई थी, जिसमें बजट पर चर्चा की गई. आइये जानते हैं कि व्यवसायी

Businessmen told general budget 2023 balanced
व्यवसायियों ने आम बजट 2023 को बताया संतुलित
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:18 PM IST

व्यवसायियों ने आम बजट 2023 को बताया संतुलित

रायपुर: रायपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक मीटिंग में बजट पर चर्चा की गई. इस मीटिंग में शहर के बड़े व्यवसायी मौजूद रहे. ईटीवी भारत द्वारा उनसे बातचीत की गई और उनका फीडबैक भी लिया गया. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि "यह बजट काफी संतुलित है और इंफ्रा में काफी अच्छा एक्सपेंडिचर हो रहा है. अब इसमें हमारे छत्तीसगढ़ के हिस्से में क्या आता है. यह देखने लायक बात होगी. दूसरा हमारी बहुत पुरानी मांग थी कि इनकम टैक्स के स्लैब में चेंज करने की और इनकम टैक्स में चेंज किया गया है."

"बजट को बताया संतुलित": व्यवसाई विजय गोयल का कहना है कि "एडल्ट स्ट्रक्चर में रोजगार के अवसर बढ़ाया गया है, जिस वजह से लोगों को रोजगार मिलेगा. कुल मिलाकर यह संतुलित बजट है." छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मंत्री शंकर बजाज का कहना है कि "उद्योग के लिए बहुत अच्छा बजट है, क्योंकि एमएसएमई में एक परसेंट का रीबीट मिला है. कोरोना में बहुत सी इंडस्ट्री सिक हो गई थी. उसके लिए भी एक बहुत अच्छी स्कीम लाई गई है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी."

छत्तीसगढ़ की योजनाओं को अपना रहा केंद्र: व्यापारी राजेंद्र जग्गी का कहना है कि "मुझे नहीं लगता कि आम जनता को कुछ मिलने वाला है. क्योंकि आम जनता त्रस्त है. महंगाई से और महंगाई पर ऐसी कोई बात नहीं हुई. लेकिन एक बात है जो कि छत्तीसगढ़ के लिए बेहद गर्व की बात है. जो कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं के लिए केंद्र से पैसा आवंटित किया गया. गोबर के लिए 10000 करोड़ की योजना रखी गई. इसके अलावा मिलेट्स पर जिस पर कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. रायगढ़ पर जिसके लिए 75000 करोड़ रुपए दिया गया. यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि केंद्र हमारी योजनाओं को अपना रहा है."


"प्रगतिशील और विकासशील बजट": छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने ईटीवी भारत को बताया कि "आज का जो बजट है वह बहुत ही प्रगतिशील और विकासशील बजट है. इसमें हर वर्ग के लोगों को सम्मान दिया गया है. लोगों के लिए बजट बढ़ाया गया है. व्यवसाय के लिए बजट बढ़ाया है. सड़क के लिए बजट बढ़ाया गया है. रेलवे को बढ़ाकर सौगात दी गई है. तो आने वाला जो युग है, वह भारत का युग है. ऐसा मैं मानता हूं.

ट्रेड के व्यवसायियों में खुशी: जय नानवानी का कहना है कि " मोबाइल को लेकर जो बजट में घोषणा हुई है, उससे कुछ हद तक हमारे ट्रेड के व्यवसायियों में खुशी है. व्यवसायियों ने बहुत सी आशाएं लगाई बैठी थी, वह पूरी नहीं हो पाई है. वहीं कौशल योजना को लेकर इन्होंने जो किया है, उस पर कलईरेन्स हो पाएगी."

"बजट से करदाताओं को काफी राहत": चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि "बजट में जो योजना बनाई गई है. धरातल पर उतर कर कितना काम करेंगे, यह देखने लायक बात होगी. नए एयरपोर्ट की बात कही गई है, कितना काम करता है यह भी देखना होगा." मुकेश मोटवानी ने बताया कि "बजट को लेकर यहां पर काफी अच्छा प्रोग्राम रखा गया था. नई स्कीम चलाई गई है, उसमें चेंज किए गए हैं. करदाताओं को काफी राहत है."

व्यवसायियों ने आम बजट 2023 को बताया संतुलित

रायपुर: रायपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक मीटिंग में बजट पर चर्चा की गई. इस मीटिंग में शहर के बड़े व्यवसायी मौजूद रहे. ईटीवी भारत द्वारा उनसे बातचीत की गई और उनका फीडबैक भी लिया गया. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि "यह बजट काफी संतुलित है और इंफ्रा में काफी अच्छा एक्सपेंडिचर हो रहा है. अब इसमें हमारे छत्तीसगढ़ के हिस्से में क्या आता है. यह देखने लायक बात होगी. दूसरा हमारी बहुत पुरानी मांग थी कि इनकम टैक्स के स्लैब में चेंज करने की और इनकम टैक्स में चेंज किया गया है."

"बजट को बताया संतुलित": व्यवसाई विजय गोयल का कहना है कि "एडल्ट स्ट्रक्चर में रोजगार के अवसर बढ़ाया गया है, जिस वजह से लोगों को रोजगार मिलेगा. कुल मिलाकर यह संतुलित बजट है." छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मंत्री शंकर बजाज का कहना है कि "उद्योग के लिए बहुत अच्छा बजट है, क्योंकि एमएसएमई में एक परसेंट का रीबीट मिला है. कोरोना में बहुत सी इंडस्ट्री सिक हो गई थी. उसके लिए भी एक बहुत अच्छी स्कीम लाई गई है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी."

छत्तीसगढ़ की योजनाओं को अपना रहा केंद्र: व्यापारी राजेंद्र जग्गी का कहना है कि "मुझे नहीं लगता कि आम जनता को कुछ मिलने वाला है. क्योंकि आम जनता त्रस्त है. महंगाई से और महंगाई पर ऐसी कोई बात नहीं हुई. लेकिन एक बात है जो कि छत्तीसगढ़ के लिए बेहद गर्व की बात है. जो कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं के लिए केंद्र से पैसा आवंटित किया गया. गोबर के लिए 10000 करोड़ की योजना रखी गई. इसके अलावा मिलेट्स पर जिस पर कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. रायगढ़ पर जिसके लिए 75000 करोड़ रुपए दिया गया. यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि केंद्र हमारी योजनाओं को अपना रहा है."


"प्रगतिशील और विकासशील बजट": छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने ईटीवी भारत को बताया कि "आज का जो बजट है वह बहुत ही प्रगतिशील और विकासशील बजट है. इसमें हर वर्ग के लोगों को सम्मान दिया गया है. लोगों के लिए बजट बढ़ाया गया है. व्यवसाय के लिए बजट बढ़ाया है. सड़क के लिए बजट बढ़ाया गया है. रेलवे को बढ़ाकर सौगात दी गई है. तो आने वाला जो युग है, वह भारत का युग है. ऐसा मैं मानता हूं.

ट्रेड के व्यवसायियों में खुशी: जय नानवानी का कहना है कि " मोबाइल को लेकर जो बजट में घोषणा हुई है, उससे कुछ हद तक हमारे ट्रेड के व्यवसायियों में खुशी है. व्यवसायियों ने बहुत सी आशाएं लगाई बैठी थी, वह पूरी नहीं हो पाई है. वहीं कौशल योजना को लेकर इन्होंने जो किया है, उस पर कलईरेन्स हो पाएगी."

"बजट से करदाताओं को काफी राहत": चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि "बजट में जो योजना बनाई गई है. धरातल पर उतर कर कितना काम करेंगे, यह देखने लायक बात होगी. नए एयरपोर्ट की बात कही गई है, कितना काम करता है यह भी देखना होगा." मुकेश मोटवानी ने बताया कि "बजट को लेकर यहां पर काफी अच्छा प्रोग्राम रखा गया था. नई स्कीम चलाई गई है, उसमें चेंज किए गए हैं. करदाताओं को काफी राहत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.