रायपुर: शहर में सूदखोरों के जाल में फंसे एक कारोबारी ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. कारोबारी ने सूदखोर से 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन, सूदखोरों ने अबतक उससे 40 लाख रुपये ब्याज के तौर पर वसूल लिया है. कारोबारी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
मारुति रेसीडेंसी अमलीडीह में रहने वाले सुनील रंगलानी ने देवेंद्र नगर में रहने वाले सुनील गंगवानी और श्यामनगर के अशोक नेभानी से 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था. आरोपियों ने कारोबारी से 40 लाख की वसूली करने के बाद भी उससे जबरन पैसे की डिमांड करते रहे. इससे परेशान होकर सुनील ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
कारोबारी को बंद करनी पड़ी दुकान
पुलिस के मुताबिक पीड़ित कारोबारी सुनील रंगलानी की अमलीडीह में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान थी. कारोबार को बढ़ाने के लिए उसने साल 2015 में कर्ज लिया और कारोबार का विस्तार किया. पूरे 2 साल तक दुकान की पूरी कमाई 40 लाख रुपये ब्याज में सूदखोरों को सुनील ने दे दी. हालत ये हो गए कि सुनील को दुकान तक बंद करना पड़ गई.
सूदखोरों ने कर रखा था परेशान
साल 2018 की शुरुआत में उसने दुकान बंद कर दी लेकिन सूदखोरों के चंगुल से आजाद नहीं हो सका. पुलिस के मुताबिक सुनील रंगलानी को 17 लाख रुपये 10% प्रति महीने ब्याज दर पर दिए गए थे. कारोबारी से हर महीने एक लाख 70 हजार रुपये ब्याज के रुप में वसूलते थे. जबकि, नियम के मुताबिक ब्याज 2% से अधिक नहीं लिया जा सकता.