ETV Bharat / state

उधार से दोगुना ब्याज चुकाया, परेशान कारोबारी ने खा लिया जहर - अमलीडीह

सुनील रंगलानी को 17 लाख रुपये 10% प्रति महीने ब्याज दर पर दिए गए थे. कारोबारी से हर महीने एक लाख 70 हजार रुपये ब्याज के रुप में वसूलते थे.

राजेन्द्र नगर पुलिस स्टेशन.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 1:01 PM IST

रायपुर: शहर में सूदखोरों के जाल में फंसे एक कारोबारी ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. कारोबारी ने सूदखोर से 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन, सूदखोरों ने अबतक उससे 40 लाख रुपये ब्याज के तौर पर वसूल लिया है. कारोबारी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मारुति रेसीडेंसी अमलीडीह में रहने वाले सुनील रंगलानी ने देवेंद्र नगर में रहने वाले सुनील गंगवानी और श्यामनगर के अशोक नेभानी से 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था. आरोपियों ने कारोबारी से 40 लाख की वसूली करने के बाद भी उससे जबरन पैसे की डिमांड करते रहे. इससे परेशान होकर सुनील ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

कारोबारी को बंद करनी पड़ी दुकान

पुलिस के मुताबिक पीड़ित कारोबारी सुनील रंगलानी की अमलीडीह में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान थी. कारोबार को बढ़ाने के लिए उसने साल 2015 में कर्ज लिया और कारोबार का विस्तार किया. पूरे 2 साल तक दुकान की पूरी कमाई 40 लाख रुपये ब्याज में सूदखोरों को सुनील ने दे दी. हालत ये हो गए कि सुनील को दुकान तक बंद करना पड़ गई.

सूदखोरों ने कर रखा था परेशान

साल 2018 की शुरुआत में उसने दुकान बंद कर दी लेकिन सूदखोरों के चंगुल से आजाद नहीं हो सका. पुलिस के मुताबिक सुनील रंगलानी को 17 लाख रुपये 10% प्रति महीने ब्याज दर पर दिए गए थे. कारोबारी से हर महीने एक लाख 70 हजार रुपये ब्याज के रुप में वसूलते थे. जबकि, नियम के मुताबिक ब्याज 2% से अधिक नहीं लिया जा सकता.

रायपुर: शहर में सूदखोरों के जाल में फंसे एक कारोबारी ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. कारोबारी ने सूदखोर से 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन, सूदखोरों ने अबतक उससे 40 लाख रुपये ब्याज के तौर पर वसूल लिया है. कारोबारी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मारुति रेसीडेंसी अमलीडीह में रहने वाले सुनील रंगलानी ने देवेंद्र नगर में रहने वाले सुनील गंगवानी और श्यामनगर के अशोक नेभानी से 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था. आरोपियों ने कारोबारी से 40 लाख की वसूली करने के बाद भी उससे जबरन पैसे की डिमांड करते रहे. इससे परेशान होकर सुनील ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

कारोबारी को बंद करनी पड़ी दुकान

पुलिस के मुताबिक पीड़ित कारोबारी सुनील रंगलानी की अमलीडीह में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान थी. कारोबार को बढ़ाने के लिए उसने साल 2015 में कर्ज लिया और कारोबार का विस्तार किया. पूरे 2 साल तक दुकान की पूरी कमाई 40 लाख रुपये ब्याज में सूदखोरों को सुनील ने दे दी. हालत ये हो गए कि सुनील को दुकान तक बंद करना पड़ गई.

सूदखोरों ने कर रखा था परेशान

साल 2018 की शुरुआत में उसने दुकान बंद कर दी लेकिन सूदखोरों के चंगुल से आजाद नहीं हो सका. पुलिस के मुताबिक सुनील रंगलानी को 17 लाख रुपये 10% प्रति महीने ब्याज दर पर दिए गए थे. कारोबारी से हर महीने एक लाख 70 हजार रुपये ब्याज के रुप में वसूलते थे. जबकि, नियम के मुताबिक ब्याज 2% से अधिक नहीं लिया जा सकता.

Intro:रायपुर शहर में सूदखोरों के मकड़जाल में हंसकर एक कारोबारी परेशान होकर घातक कदम उठाने को मजबूर है ताजा मामले में सूदखोरों ने कारोबारी को 17 लाख रुपया कर्ज देकर 40 लाख रुपया बताओ ब्याज के रूप में वसूला लेकिन मूलधन अभी बाकी है इसकी वसूली को लेकर सूदखोर उसे धमकाते थे इससे परेशान होकर अमलीडीह के एक कारोबारी ने जहर सेवन का सुसाइड करने की कोशिश की उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है


Body:राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज किया पुलिस का कहना है कि मारुति रेसीडेंसी अमलीडीह रायपुर निवासी सुनील रंगलानी में आरोपी देवेंद्र नगर निवासी सुनील गंगवानी व श्यामनगर निवासी अशोक नेभानी से 17 लाख रुपया कर्ज लिया था 40 लाख की वसूली करने के बाद उससे जबरन पैसे की डिमांड करते थे इससे परेशान होकर सुनील ने सुसाइड करने की कोशिश की दोनों आरोपियों के खिलाफ कर्जा एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है


Conclusion:पुलिस के मुताबिक पीड़ित कारोबारी सुनील रंगलानी की अम्लीडीह में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान थी कारोबार को बढ़ाने के लिए उसने साल 2015 में सुनील गंगवानी और अशोक नेभानी से 17 लाख रुपया कर्ज लिया और कारोबार का विस्तार किया इसके महीने भर से ब्याज की वसूली शुरू हो गई पूरे 2 साल तक दुकान की पूरी कमाई 40 लाख रुपया ब्याज में सूदखोरों को उसने दे दी नौबत यह आ गई कि सुनील को दुकान बंद करना पड़ गया साल 2018 की शुरुआत में उसने दुकान बंद कर दी लेकिन सूदखोरों के चंगुल से आजाद नहीं हो सका तभी से दोनों सूदखोर उसे धमकाते रहते थे पुलिस के मुताबिक सुनील रंगलानी को 17 लाख रुपया 10% प्रति महीने ब्याज दर पर दिए गए थे कारोबारी से हर महीने एक लाख 70 हजार रुपये ब्याज वसूली करते थे जबकि नियम के मुताबिक ब्याज लाइसेंसी 2% से अधिक पर ब्याज नहीं ले सकता साथ ही मूलधन की वसूली भी नहीं कर सकता बाइट अजय शंकर त्रिपाठी थाना प्रभारी राजेंद्र नगर रायपुर रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.