ETV Bharat / state

कारोबारी का पूर्व कर्मचारी ही निकला डकैती का मास्टर माइंड, 5 आरोपी गिरफ्तार

प्लाईवुड कारोबारी से 50 लाख रुपए की लूट मामले का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को अरेस्ट करने के साथ ही चोरी के 49 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किया है.

Businessman ex-employee turned mastermind of robbery 5 accused arrested
कारोबारी का पूर्व कर्मचारी ही निकला लूट का मास्टर माइंड
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 1:23 PM IST

रायपुर : प्लाईवुड कारोबारी से 50 लाख रुपए की लूट मामले का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. एसएसपी आरिफ शेख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि 6 लोगों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. टीम ने इनमें से 5 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को अरेस्ट करने के साथ ही चोरी के 49 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. सभी आरोपी राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं और राजस्थान भागने की फिराक में थे.

एसएसपी आरिफ शेख

डकैती का मास्टर माइंड व्यवसायी का पूर्व कर्मचारी

डकैती की वारदात को कुल 6 लोगों ने अंजाम दिया था जिसका मास्टर माइंड व्यवसायी का ही पूर्व कर्मचारी मेलाराम है. वो व्यवसायी के यहां दो साल तक काम कर चुका है. उसने अपराधियों से संपर्क कर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी मेलाराम अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बीकानेर में छापेमारी कर रही है.

हाथ, पैर बांधकर लूटे रुपए

11 फरवरी की रात को रायपुर में प्लाईवुड कारोबारी बबलू शर्मा के हाथ, पैर बांधकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दो टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान अपराधियों के पास से 49 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया गया.

एसएसपी ने बताया कि ऑटो वाले के माध्यम से पुलिस को इन आरोपियों का सुराग मिला था. सभी आरोपी 20 से 30 वर्ष के हैं. वारदात में इस्तेमाल कट्टा भी एक नाले से बरामद किया गया है. मामले में पुलिस की एक टीम शाम को लौटेगी. वारदात का हवाला से भी संबंध होने की आशंका है, पुलिस इसकी अलग से जांच करेगी.

जानें क्या है मामला

बता दें कि गुरुवार की रात देवेंद्र नगर थाने क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर स्थित घर में घुसकर लूट की गई थी. आरोपियों ने कारोबारी के सिर पर पिस्टल टिकाकर 50 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे.

रायपुर : प्लाईवुड कारोबारी से 50 लाख रुपए की लूट मामले का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. एसएसपी आरिफ शेख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि 6 लोगों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. टीम ने इनमें से 5 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को अरेस्ट करने के साथ ही चोरी के 49 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. सभी आरोपी राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं और राजस्थान भागने की फिराक में थे.

एसएसपी आरिफ शेख

डकैती का मास्टर माइंड व्यवसायी का पूर्व कर्मचारी

डकैती की वारदात को कुल 6 लोगों ने अंजाम दिया था जिसका मास्टर माइंड व्यवसायी का ही पूर्व कर्मचारी मेलाराम है. वो व्यवसायी के यहां दो साल तक काम कर चुका है. उसने अपराधियों से संपर्क कर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी मेलाराम अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बीकानेर में छापेमारी कर रही है.

हाथ, पैर बांधकर लूटे रुपए

11 फरवरी की रात को रायपुर में प्लाईवुड कारोबारी बबलू शर्मा के हाथ, पैर बांधकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दो टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान अपराधियों के पास से 49 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया गया.

एसएसपी ने बताया कि ऑटो वाले के माध्यम से पुलिस को इन आरोपियों का सुराग मिला था. सभी आरोपी 20 से 30 वर्ष के हैं. वारदात में इस्तेमाल कट्टा भी एक नाले से बरामद किया गया है. मामले में पुलिस की एक टीम शाम को लौटेगी. वारदात का हवाला से भी संबंध होने की आशंका है, पुलिस इसकी अलग से जांच करेगी.

जानें क्या है मामला

बता दें कि गुरुवार की रात देवेंद्र नगर थाने क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर स्थित घर में घुसकर लूट की गई थी. आरोपियों ने कारोबारी के सिर पर पिस्टल टिकाकर 50 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे.

Last Updated : Feb 15, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.