रायपुर: बुध को एक सौम्य ग्रह माना जाता है, जहां सुमति वाणी कम्युनिकेशन स्किल्स और बुद्धिमता का प्रतीक ग्रह है. 24 जून को गुप्त नवरात्रि के छठवें दिन, स्कंद षष्ठी रवि योग उपरांत पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र सिद्धि योग कौलव और तैतिलकरण के साथ सिंह राशि के चंद्रमा में यह बुध ग्रह स्वग्रही होने वाला है. इसे भद्र योग का होना कहते हैं. आइए जानते हैं विभिन्न राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि: वाकपटुता से कार्य सिद्ध होंगे. वाणी विलास योग है. बुद्धिमता और धैर्य से कार्य सिद्ध होंगे. पराक्रम का लाभ मिलेगा.
वृषभ राशि: आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. कुटुंबी जनों से सहयोग मिलेगा. धन संबंधी कार्य बनेंगे.
मिथुन राशि: पराक्रम और संयम से कार्य बनेंगे. मधुरता के साथ कार्य करें. व्यक्तित्व में निखार होगा. धैर्य से कार्य बनेंगे.
कर्क राशि: व्यय प्रधान समय. अनावश्यक खर्च हो सकता है. वाणी का संयमित उपयोग करें. वाणी को बुद्धिमत्ता पूर्वक प्रयोग में लाएं. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें
सिंह राशि: मित्रों के सहयोग से कार्य बनेंगे. मित्रों और सहयोगियों का साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. आय के क्षेत्र बढ़ेंगे.
कन्या राशि: कार्य करने से कार्य सिद्ध होंगे. पूर्व के पुरुषार्थ का लाभ भी मिलेगा. आर्थिक नियोजन बुद्धिमत्तापूर्वक करें.
तुला राशि: भाग्यवर्धक समाचार मिलेंगे. रचना धर्मिता से लाभ. पिता की सेवा करें. बुजुर्गों की सेवा करें. लाभ मिलेगा. यात्रा के योग.
वृश्चिक राशि: वाणी से कार्य खराब हो सकता है. संयम से चलें स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वास्थ्य की अनुकूलता अच्छे परिणाम देगी. गंभीर बीमारियों को ना टालें.
धनु राशि: साथियों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से अनुकूलता रहेगी. व्यर्थ के विवाद से बचें. बाहरी विवाद को टालें.
मकर राशि: पराक्रम का लाभ मिलेगा. पुरुषार्थ से कार्य सिद्ध होंगे. शत्रु पक्ष कमजोर होंगे.
कुंभ राशि: आत्मीय जनों का साथ मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलने की संभावना. नूतन चिंतन से नए आयाम बनेंगे. मानसिक स्तर अच्छा रहेगा.
मीन राशि: मातृ पक्ष की चिंता रह सकती है. माता की सेवा करें. बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें. रचनात्मकता से लाभ मिलेगा.