ETV Bharat / state

आज बजट, कोरोना वैक्सीनेशन और बिलासपुर से विमान सेवा के लिए तैयार छत्तीसगढ़ - Corona vaccine

सोमवार को सीएम भूपेश बघेल राज्य का बजट पेश करेंगे. सोमवार को ही नवनिर्मित बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होगी. सोमवार से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है.

budget-of-chhattisgarh-will-be-presented
छत्तीसगढ़ का बजट होगा पेश
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 12:13 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 7:10 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार का दिन अहम है. सोमवार को सीएम भूपेश बघेल राज्य का बजट पेश करेंगे. सीएम बघेल बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट विधानसभा में पटल पर रखेंगे. इधर सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इसमें 60 साल से अधिक ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है. उन्हें टीका लगाया जाएगा. वहीं बिलासपुर के लिए भी सोमवार का दिन अहम है. नवनिर्मित बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होगी. बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए विमान सेवा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे.

बजट से उम्मीदें: उद्योगों में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग

सीएम भूपेश बघेल सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-2022 छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. बतौर वित्त मंत्री सीएम अपना तीसरा बजट विधानसभा में पटल पर रखेंगे. इस बार सरकार ने अपने बजट में स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर फोकस किया है. कोरोना काल में दुनिया भर की अर्थव्यवस्था के सामने चुनौती खड़ी कर दी हैं. ऐसे में सरकार को सभी लोगों को ध्यान में रखकर बजट पेश करना आसान नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक बजट एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है.

सीएम बघेल तीसरी बार पेश करेंगे बजट, जनता की टिकी उम्मीदें

आम लोगों को कोरोना का टीका

स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका लगाने के बाद अब सोमवार से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. प्रदेश के 100 टीकाकरण सेंटर में आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिसमें 60 सरकारी और 40 निजी वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. दूसरे चरण में वैक्सीन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगेगी. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है, जिन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा है, वे भी टीका लगवा सकेंगे.

बजट चौपाल: ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना और विकास की मांग

बिलासपुर से विमान सेवा की शुरुआत

बिलासपुर के लिए कई सालों का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है. सोमवार को बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है. बिलासपुर से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. कार्यक्रम में केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार का दिन अहम है. सोमवार को सीएम भूपेश बघेल राज्य का बजट पेश करेंगे. सीएम बघेल बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट विधानसभा में पटल पर रखेंगे. इधर सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इसमें 60 साल से अधिक ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है. उन्हें टीका लगाया जाएगा. वहीं बिलासपुर के लिए भी सोमवार का दिन अहम है. नवनिर्मित बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होगी. बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए विमान सेवा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे.

बजट से उम्मीदें: उद्योगों में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग

सीएम भूपेश बघेल सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-2022 छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. बतौर वित्त मंत्री सीएम अपना तीसरा बजट विधानसभा में पटल पर रखेंगे. इस बार सरकार ने अपने बजट में स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर फोकस किया है. कोरोना काल में दुनिया भर की अर्थव्यवस्था के सामने चुनौती खड़ी कर दी हैं. ऐसे में सरकार को सभी लोगों को ध्यान में रखकर बजट पेश करना आसान नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक बजट एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है.

सीएम बघेल तीसरी बार पेश करेंगे बजट, जनता की टिकी उम्मीदें

आम लोगों को कोरोना का टीका

स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका लगाने के बाद अब सोमवार से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. प्रदेश के 100 टीकाकरण सेंटर में आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिसमें 60 सरकारी और 40 निजी वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. दूसरे चरण में वैक्सीन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगेगी. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है, जिन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा है, वे भी टीका लगवा सकेंगे.

बजट चौपाल: ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना और विकास की मांग

बिलासपुर से विमान सेवा की शुरुआत

बिलासपुर के लिए कई सालों का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है. सोमवार को बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है. बिलासपुर से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. कार्यक्रम में केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे.

Last Updated : Mar 1, 2021, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.