रायपुर / हैदराबाद : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए खास बचत स्कीम लॉन्च की है. जिसका नाम है महिला सम्मान बचत पत्र. ये दो साल के लिए होगा.इसमें दो लाख रूपए तक जमा किए जा सकते हैं करीब 7.5 फीसदी ब्याज फिक्स रूप से मिलेगा.सीनियर सिटीजन के लिए सेविंग स्कीम में जमा करने की राशि बढ़ा दी गई है. अब 30 लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं. पहले ये लिमिट 15 लाख की थी.
दूसरी स्कीमों में भी राशि जमा करने की सीमा भी बढ़ी :एमआईएस स्कीम में राशि जमा करने की राशि भी बढ़ा दी गई है. ये सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रूपए कर दी गई है.ज्वाइंट एमआईएस एकाउंट में 9 लाख रूपए से सीमा बढ़ाकर 15 लाख रूपए किए गए हैं.इससे पहले निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड को नई पहचान दी थी. पैन कार्ड का इस्तेमाल सभी के लिए कॉमन होगा. अब पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत भी पैन कार्ड से ही हो सकती है.
इस घोषणा के बाद बचत को मिलेगा बढ़ावा: इस घोषणा के बाद देश में बचत को बढ़ावा मिलेगा. जिससे सामाजिक सुरक्षा मजबूत होने की उम्मीद है. खासकर महिलाओं के लिए लॉन्च की गई स्कीम से महिलाओं को फायदा होगा. बजट में की कई इस घोषणा का लोगों ने स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें- आम बजट 2023 की प्रमुख बातें
निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्त मंत्री जिनके नाम रिकॉर्ड: आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण आजाद भारत में लगातार पांचवां बजट पेश करने वाली पांचवीं मंत्री के लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं.इनसे पहले अरुण जेटली, पी चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मोररजी देसाई और मनमोहन सिंह जैसे नेताओं ने ये कारनामा किया है.आपको बता दें कि ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है .क्योंकि इसके बाद साल 2024 में आम चुनाव है. ऐसे में दो बजट 2024 के फरवरी में आएगा वो सरकार का अंतरिम बजट होगा. जिसमें सरकार कोई भी नीतिगत फैसले नहीं करेगी.