रायपुर: जिले के वृंदावन BSUP कॉलोनी सड्डू में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही कॉलोनी के 1 किलोमीटर के दायरे को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. सील किए गए इलाके में आने वाले सभी आफिस दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूरी बंद रहेंगे. कलेक्टर के आदेश पर मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर घर से निकलने में पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत आने वाले इलाके
- BSUP कॉलोनी-साजन दास खेमका,वृंदावन
- कैपिटल होम्स 01 और 02 कॉलोनी एरिया
- कैपिटल सिटी फेस 01, राजवाड़ा सिटी
- सड्डू सेक्टर 8 पूरा कॉलोनी एरिया
- दक्षिण में विज्ञान केंद्र के पास नाला
- पूर्व में - कैपिटल सिटी फेस 1
- उत्तर में- राजवाड़ा सिटी B
पढ़ें- बिलासपुर में कोरोना के 5 नए मरीजों की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 128 हो गई है. जिसमें से 69 एक्टिव केस हैं और 59 लोग ठीक हो चुके हैं.