रायपुर : राजधानी के जिला कोर्ट में बीएसएफ के एक जवान ने वकालत की पढ़ाई कर रही महिला के साथ मारपीट की है. मामला राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. दोनों के बीच मारपीट क्यों और किस वजह से हुई है, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. बीएसएफ के जवान को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई है. वहीं सिविल लाइन पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर बीएसएफ जवान और महिला के साथ विवाद और मारपीट की स्थिति क्यों निर्मित हुई. (BSF jawan assaulted law student in Raipur court)
पीड़िता ने नहीं की शिकायत : सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर अजय झा ने बताया कि "गुरुवार कि सुबह रायपुर के जिला कोर्ट में बीएसएफ का जवान धीरज तिवारी जो कि त्रिपुरा में पदस्थ है. उसने वकालत की पढ़ाई कर रही महिला प्रियंका शर्मा के साथ मारपीट करने की बात सामने आई हैं. पूछताछ के लिए बीएसएफ के जवान को थाना लाया गया है. लेकिन पीड़ित प्रियंका शर्मा अब तक मारपीट की शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंची है."
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला : सिविल लाइन पुलिस की माने तो त्रिपुरा में पदस्थ बीएसएफ का जवान रायपुर का रहने वाला है. वकालत की पढ़ाई कर रही महिला प्रियंका शर्मा के साथ उनका प्रेम संबंध है. लेकिन इस बात की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो पा रही है कि आखिर दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद या मारपीट हुई है. यहां तक की पीड़ित प्रियंका शर्मा भी अपने साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर अब तक थाने नहीं पहुंची है.