रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की छठवीं कड़ी का प्रसारण रविवार 12 जनवरी किया गया. लोकवाणी में इस बार का विषय ’सेवा का एक साल’ रखा गया था, जिसे छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों और एफएम से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक प्रसारित किया गया.
-
लोकवाणी प्रसारण - भाग 6 Live https://t.co/NaMUT6lXb0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लोकवाणी प्रसारण - भाग 6 Live https://t.co/NaMUT6lXb0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 12, 2020लोकवाणी प्रसारण - भाग 6 Live https://t.co/NaMUT6lXb0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 12, 2020
इस दौरान प्रदेशवासियों ने फोन किया और उनके एक साल के दौरान किए गए काम की तारीफ भी की.
जनता का दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री बघेल ने लोकवाणी कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को साल 2020 की बधाई दिए. उन्होंने कहा कि साल 2019 उनके सरकार का पहला साल था जिसमें जनता के मन में सरकार के लिए विश्वास बनाने की जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति जनता में विश्वास होना जरूरी है. आज जब देश और प्रदेश में छत्तीसगढ़ की तारीफ की जाती है तो, उन्हें खुशी और संतोष मिलता है. उन्होंने जनता को सरकार पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया.
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने और अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है.