रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के सरकार का विरोध शुरू हो गया है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार महज 9 महीने में ही अलोकप्रिय हो चुकी है. अग्रवाल ने कहा है कि उनको रिपोर्ट मिल गई थी कि वे हार रहे हैं इसलिए उन्होंने पहले ही हार स्वीकार कर ली है. अग्रवाल ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
पढ़े: ETV भारत से बोले शिव डहरिया- 'अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से पैसा और समय बचेगा'
बृमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगों ने 65 सीट जीतकर सरकार बनाई है वो अब जनता से मुंह मोड़कर भाग रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने 9 महीने में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे लेकर वो लोगों के बीच जा सके.