रायपुर: छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे पर राज्य सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. धान खरीदी समेत कई मुद्दों को लेकर 22 जनवरी को होने वाले बीजेपी के प्रदेशव्यापी आंदोलन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा था कि प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी हंटर मार रही हैं, इसलिए बीजेपी के नेता आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं. भूपेश बघेल की इसी टिप्पणी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अनुभव और नौसिखियापन में यहीं अंतर होता है.
अनुभव और नौसिखियापन में बताया अंतर
पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. प्रदेश भाजपा की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की सक्रियता से कांग्रेस की परेशानी दिखने लगी है. उन्होंने कहा कि अनुभव और नौसिखियापन में यहीं अंतर है. रमन सिंह के पास अनुभव है और भूपेश बघेल के पास नौसिखियापन है.
'पुरंदेश्वरी जी आ रही हैं, बीजेपी पर बार-बार हंटर चला रही हैं'
किसान आंदोलन में हरियाणा और पंजाब के कुछ सीमित लोग हीं शामिल
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयानों पर बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जो तीन कानून लेकर आई है, वह कांग्रेस भी लाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि इस कानून के विरोध में हरियाणा और पंजाब के कुछ सीमित लोग ही शामिल हैं. पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि आम लोगों को समझना चाहिए कि मंडियां चालू रहेंगी. बता दें कि धान खरीदी को लेकर बीजेपी 13 जनवरी को विधानसभा स्तर पर आंदोलन कर चुकी है और अब 22 जनवरी को प्रदेश स्तर में आंदोलन करने जा रही है.