दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली दौरे का आज पांचवा दिन है. रविवार को पांचवे दिन भी विधायकों की आलाकमान से बात नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक करीब 35 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. विधायकों की न तो छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (Chhattisgarh State In-Charge PL Punia) से मुलाकात हुई है और न ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से यह लोग मिल पाए हैं. लेकिन सभी विधायक आलाकमान से मिलकर अपनी बात कहने पर अड़े हैं. जिससे रायपुर से लेकर दिल्ली तक सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि बृहस्पति सिंह की अगुवाई में 30 विधायकों की दिल्ली में बैठक हुई है. यह मीटिंग छत्तीसगढ़ सदन में हुई. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है.
बीजेपी की रणनीति कामयाब नहीं होगी: बृहस्पति सिंह
इस बीच विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) ने मीडिया से चर्चा के दौरान बघेल सरकार (Baghel government) को अस्थिर करने की साजिश का आरोप बीजेपी पर लगाया है. उन्होंने बीजेपी की तुलना देसी अंग्रेजों से करते हुए कहा है कि बीजेपी फूट डालो शासन करों की नीति अपना रही है. बीजेपी और संघ (BJP and Sangh) को निशाने पर लेते हुए बृहस्पति सिंह ( Brihaspati Singh) ने कहा कि, हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नागपुर और दिल्ली से हो रही है.
ढाई साल का फॉर्मूला बीजेपी का षडयंत्र, बघेल सरकार को अस्थिर करने की साजिश: बृहस्पति सिंह
सिंहदेव के पीछे लगी है बीजेपी-बृहस्पति
बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने कहा कि पहले बीजेपी ने एमपी में ग्वालियर के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से मिलकर वहां सरकार गिराई. फिर पंजाब के राजा कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh king of Punjab) से मिलकर वहां गड़बड़ किया. फूट डालो और राज करो की नीति (Divide And Rule Policy) अपना रहा रहे हैं. अब सरगुजा के महाराज टीएस सिंहदेव (Maharaj TS Singhdev) और उनके समर्थकों के आगे-पीछे आरएसएस के लोग लगे हुए हैं. उल जूलूल बयान दिलवा रहे हैं. वह हमारे सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.
'सरगुजा महाराज हैं समझदार'
वह चार महीने से सरगुजा के महाराज को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरगुजा महाराज (Surguja Maharaj) समझदार है. वह ऐसा नहीं कर रहे हैं. बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने कहा कि बीजेपी की साजिश कामयाब नहीं हो पाएगी. हर बात का जवाब देने के लिए हमारे 70 विधायक और हमारे आलाकमान तैयार है. हम बीजेपी की रणनीति को कामयाब नहीं होने देंगे. बृहस्पति सिंह ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले नाम की कोई चीज नहीं है.
बीजेपी ने हमारे दो राजाओं को तो गुमराह कर लिया, तीसरे को नहीं कर पाएगी : बृहस्पति सिंह
90 में से 70 विधायकों वाली सरकार अस्थिर नहीं हो सकती: सिंहदेव
रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि 90 में से 70 विधायकों वाली सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती. सब लोग हाईकमान की बात पर काम कर रहे हैं. वह एक इंच इधर-उधर नहीं जाएंगे. राजनीतिक परिवेश के व्यक्ति कोई भी पर्सनल काम करते हैं तो उसमें राजनीति जुड़ जाती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले विधायकों के मन में राजनीतिक बातें ही चल रही होंगी और वह अपनी अभिव्यक्ति के बाद ही वापस आएंगे. प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने की छूट है.
विपक्ष रच रहा साजिश-सीएम बघेल
सीएम बघेल (CM Baghel) ने मुंगेली में कहा कि विपक्ष हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास 70 विधायक है. तीन चौथाई बहुमत है. इससे बड़ा बहुमत किसके पास है. उन्होंने रमन सिंह (Raman Singh) को नसीहत दी कि वह अपनी चिंता करे. उनको पार्टी अपना चेहरा भी नहीं मान रही है.
बृहस्पति सिंह को मानसिक इलाज की जरूरत: बीजेपी
बृहस्पति सिंह के बीजेपी पर लगाए गए आरोप के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP spokesperson Gaurishankar Srivas) ने कहा है कि बृहस्पति सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें मेंटल हॉस्पिटल की जरूरत है. वह दिल्ली गए हैं तो वही पर अपना इलाज करा लें. उन्होंने कांग्रेस को भी नसीहत दी है कि बृहस्पति सिंह जैसे व्यक्ति को पकड़ कर रखना चाहिए. कहीं वह दिल्ली में भी बवाल खड़ा न कर दें. वह उल जुलूल का बयान देते रहते हैं. वह पहले भी स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ बयान दे चुके हैं.
अगर सरकार स्थिर तो रायपुर से दिल्ली तक पॉलिटिकल ड्रामा क्यों ?
ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि अगर सरकार स्थिर है तो रायपुर से दिल्ली तक ये सियासी ड्रामा क्यों हो रहा है. आखिर क्या जरूरत पड़ गई कि बघेल खेमे के विधायक दिल्ली पहुंच कर लॉबिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं बघेल को ये तो डर नहीं कि आलाकमान सचमुच सिंहदेव को छत्तीसगढ़ में सत्ता सौंपने की तैयारी कर रहा है.