रायपुर: राजधानी के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को सर्व मंगल अध्यात्मिक महाकुंभ हुआ. कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी जानकी देवी और कमला देवी मौजूद रहीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और सीएम भूपेश बघेल रहे. साथ ही मनोरमा दीदी, कमला दीदी और हंसा दीदी ने हिस्सा लिया.
राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आज के समय में जहां 100 साल जीना मुश्किल है. वहीं दादी जी की उम्र 103 साल है जो कि अपने आप में चमत्कार है और इस उम्र में भी उनकी विनम्रता प्रेरणादाई है.
संत महात्मा का वास रहा
साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि आज पूरे देश में आग लगी है. उसके बावजूद छत्तीसगढ़ में शांति है क्योंकि यहां कई संत महात्मा का वास रहा है. ब्रम्हाकुमारी बहनों का कार्यक्रम अक्सर रायपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे जगहों पर होता रहता है और जनमानस को आशीर्वाद देते रहती हैं.