ETV Bharat / state

पानी बहने की समस्या अब होगी दूर, वॉटर फ्लो मशीन बचाएगी जल की हर एक बूंद - raipur news

राजधानी के चांगोरा भाटा के रहने वाले युवा गौतम झा ने एक ऑटोमेटिक वॉटर फ्लो कंट्रोल मशीन का निर्माण किया है. यह मशीन बर्बाद हो रहे पानी को बहने से रोक लेगी.

वॉटर फ्लो मशीन बचाएगी जल की हर एक बूंद
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 1:55 PM IST

रायपुर : देश में पानी को लेकर सरकार भले की कई जागरुकता अभियान चला रही हो, बावजूद इसके पानी की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही और इसकी सबसे बड़ी वजह है पानी की बर्बादी.

वॉटर फ्लो मशीन बचाएगी जल की हर एक बूंद

आज के समय में नदी का जलस्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है नदी- नाले सब सूखते नजर आ रहे है और गांव-गांव पानी की समस्या से जूझता नजर आ रहा है. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए चांगोरा भाटा के रहने वाले युवा गौतम झा ने एक ऑटोमेटिक वॉटर फ्लो कंट्रोल मशीन का निर्माण किया है. जी हां घर में लगे टंकी से जैसे ही पानी खत्म होगा वैसे ही मोटर अपने आप ऑन हो जाएगा और टंकी में पानी जब भरने वाला होगा तब मोटर अपने आप ही ऑफ हो जाएगा.

टंकी से ज्यादा होती है पानी बर्बाद
ऑटोमेटिक वॉटर फ्लो मशीन के निर्माता गौतम बताते हैं कि 'उन्होंने कहीं पढ़ा था कि सबसे ज्यादा पानी अगर बर्बाद होता है तो, वह पानी की टंकी के ओवरफ्लो होने पर होती है. इसलिए यह बात उनके जहन में आई थी, जिसपर उन्होंने विचार करना शुरू किया.

मशीनों को घरों में लगवा रहे हैं
गौतम कहते हैं कि, वो 3 साल से लोगों को यह मशीन अपने घर में लगाने की सलाह दे रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों को इस तकनीक के बारे में जानकारी भी दे रहे है. गौतम ने बताया कि बीते सालों की यदि बात की जाए तो उनके इस पहल से लोग बहुत जागरूक हुए है अब वे मशीनों को घरों में लगवा रहे हैं.

लोगों के अंदर आ रही है अवेयरनेस
गौतम झा बताते हैं कि लोग इससे अवेयर हो रहे हैं. पानी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है और इसे बचाना भी हमारी ही जिम्मेदारी है. गौतम ने बताया कि 'लोगों का ये सोचना कि एक बाल्टी पानी बह जाने से कुछ नहीं होगा, लेकिन लोगों को ये बताना होगा कि रोज बहने वाला पानी ही हमारी पूरी जिंदगी की जरूरत पूरी कर सकता है.

रायपुर : देश में पानी को लेकर सरकार भले की कई जागरुकता अभियान चला रही हो, बावजूद इसके पानी की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही और इसकी सबसे बड़ी वजह है पानी की बर्बादी.

वॉटर फ्लो मशीन बचाएगी जल की हर एक बूंद

आज के समय में नदी का जलस्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है नदी- नाले सब सूखते नजर आ रहे है और गांव-गांव पानी की समस्या से जूझता नजर आ रहा है. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए चांगोरा भाटा के रहने वाले युवा गौतम झा ने एक ऑटोमेटिक वॉटर फ्लो कंट्रोल मशीन का निर्माण किया है. जी हां घर में लगे टंकी से जैसे ही पानी खत्म होगा वैसे ही मोटर अपने आप ऑन हो जाएगा और टंकी में पानी जब भरने वाला होगा तब मोटर अपने आप ही ऑफ हो जाएगा.

टंकी से ज्यादा होती है पानी बर्बाद
ऑटोमेटिक वॉटर फ्लो मशीन के निर्माता गौतम बताते हैं कि 'उन्होंने कहीं पढ़ा था कि सबसे ज्यादा पानी अगर बर्बाद होता है तो, वह पानी की टंकी के ओवरफ्लो होने पर होती है. इसलिए यह बात उनके जहन में आई थी, जिसपर उन्होंने विचार करना शुरू किया.

मशीनों को घरों में लगवा रहे हैं
गौतम कहते हैं कि, वो 3 साल से लोगों को यह मशीन अपने घर में लगाने की सलाह दे रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों को इस तकनीक के बारे में जानकारी भी दे रहे है. गौतम ने बताया कि बीते सालों की यदि बात की जाए तो उनके इस पहल से लोग बहुत जागरूक हुए है अब वे मशीनों को घरों में लगवा रहे हैं.

लोगों के अंदर आ रही है अवेयरनेस
गौतम झा बताते हैं कि लोग इससे अवेयर हो रहे हैं. पानी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है और इसे बचाना भी हमारी ही जिम्मेदारी है. गौतम ने बताया कि 'लोगों का ये सोचना कि एक बाल्टी पानी बह जाने से कुछ नहीं होगा, लेकिन लोगों को ये बताना होगा कि रोज बहने वाला पानी ही हमारी पूरी जिंदगी की जरूरत पूरी कर सकता है.

Intro:रायपुर । प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक बड़ी समस्या है अब पानी आज लगातार जलस्तर गिरता जा रहा है गर्मियों के दिनों में यह आम बात हो जाती है कि जगह-जगह से पानी की किल्लत ओं की खबरें आती हैं बावजूद इसके लगातार पानी को बर्बाद किया जा रहा है सबसे ज्यादा पानी की बर्बादी पानी टंकी ओवरफ्लो से होती है यही सब बातों को ध्यान में रखते हुए चांगोरा भाटा में रहने वाले युवा गौतम जाने एक ऑटोमेटिक वॉटर फ्लो कंट्रोल मशीन बनाया है


Body:इससे जैसे ही पानी खत्म होगा टंकी से वैसे ही मोटर अपने आप ऑन हो जाता है और जैसे ही पानी भरने वाला होता है टंकी में वैसे ही मोटर अपने आप ऑफ भी हो जाता है । गौतम बताते हैं कि मैंने कहीं पढ़ा था कि सबसे ज्यादा पानी है बर्बाद पानी की टंकी के ओवरफ्लो से होती है इसलिए यह बात मेरे जहन में रह गई थी आज 3 साल से मैं लोगों को यह मशीन अपने घर में लगाने के लिए कह रहा हूं हर घर जाकर लोगों से बात कर रहा हूं कि वह अपने घर में यह मशीनी जरूर लगवाएं पुराने पीते ढाई सालों की बात करें तो उसके कम पैर में अब लोग जागरूक हुए हैं अब लोग इन मशीनों को घरों में लगवा रहे हैं


Conclusion:गौतम झा बताते हैं कि अब लोग अवेयर हो रहे हैं । पानी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है और इसे बचाना भी हमारी ही जिम्मेदारी है लेकिन हमें लगता है कि एक बाल्टी पानी बह जाने से कुछ नहीं होगा या रोज बहने वाला ही पानी हमारे लिए पूरी जिंदगी भर का पानी बन सकता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.