ETV Bharat / state

रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बाउंड ओवर का मामला दर्ज - Bound over case registered against Shoaib Dhebar

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ तेलीबांधा थाना पुलिस ने बाउंड ओवर का मामला दर्ज ( Aijaz Dhebar nephew shoaib Dhebar ) किया है.

Bound over case registered against Shoaib Dhebar
शोएब ढेबर के खिलाफ बाउंड ओवर का मामला दर्ज
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 11:21 PM IST

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ बाउंड ओवर का मामला दर्ज (Bound over case registered on Ejaz Dhebar nephew Shoaib ) हुआ है. सोमवार को एसडीएम कोर्ट में पेश होगी. शोएब के खिलाफ शहर के अलग-अलग बार या क्लबों में मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायतें मिलती रही. इसी के मद्देनजर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

अधिक से अधिक राशि से बाउंड ओवर

गौर हो कि पिछले कुछ माह में अलग-अलग बार और क्लब में मारपीट सहित विवाद की शिकायत एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ पुलिस को मिलती आ रही थी. लेकिन कुछ मामलों में ही एफआईआर दर्ज हो पाई है. हालांकि और भी कई तरह के विवाद शोएब के साथ थे.लेकिन उसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची ही नहीं. तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि, ऐसे में आने वाले दिनों में विवाद की स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक प्रतिभूति राशि से बाउंड ओवर करने का इस्तगासा क्रमांक 57/2022 कायम किया है. उन्होंने बताया कि शोएब के खिलाफ बाउंड ओवर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कल एसडीएम कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा.

महिला के साथ गाली गलौज का कथित ऑडियो वायरल

1 सप्ताह पहले महापौर के भतीजे शोएब ढेबर का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसी युवती से अपशब्द का प्रयोग करते उन पर धमकी देने का आरोप था. जानकारी के मुताबिक यह ऑडियो हाल के ही दिनों का है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी तरह की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. जिसकी वजह से पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

यह भी पढ़ें: मैं तो पचास साल से सियासी पारी खेल रहा हूं, राज्यसभा चुनाव लड़ने का नहीं है कोई इरादा: सिंहदेव

क्या है बाउंड ओवर

किसी भी आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 का इस्तगासा पेश कर एसडीएम न्यायालय में बुलाया जाता है. एसडीएम द्वारा ताकीद की जाती है कि, अगले छह माह, या जो भी समय हो आप पर किसी भी तरह का अपराध नहीं होना चाहिए. इस बीच अगर किसी अपराध में पाए जाते हैं तो सीधे जेल भेजा जाएगा. बाउंड, अपराधी से भरवाया जाता है. इसके बाद जैसे ही अपराध में संलिप्तता पाई जाती है. पुलिस गिरफ्तार कर उसे जेल भेज देती है. वही जितनी राशि का बाउंड भराया जाता है, उतनी राशि भी जमा करनी होती है.

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ बाउंड ओवर का मामला दर्ज (Bound over case registered on Ejaz Dhebar nephew Shoaib ) हुआ है. सोमवार को एसडीएम कोर्ट में पेश होगी. शोएब के खिलाफ शहर के अलग-अलग बार या क्लबों में मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायतें मिलती रही. इसी के मद्देनजर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

अधिक से अधिक राशि से बाउंड ओवर

गौर हो कि पिछले कुछ माह में अलग-अलग बार और क्लब में मारपीट सहित विवाद की शिकायत एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ पुलिस को मिलती आ रही थी. लेकिन कुछ मामलों में ही एफआईआर दर्ज हो पाई है. हालांकि और भी कई तरह के विवाद शोएब के साथ थे.लेकिन उसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची ही नहीं. तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि, ऐसे में आने वाले दिनों में विवाद की स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक प्रतिभूति राशि से बाउंड ओवर करने का इस्तगासा क्रमांक 57/2022 कायम किया है. उन्होंने बताया कि शोएब के खिलाफ बाउंड ओवर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कल एसडीएम कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा.

महिला के साथ गाली गलौज का कथित ऑडियो वायरल

1 सप्ताह पहले महापौर के भतीजे शोएब ढेबर का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसी युवती से अपशब्द का प्रयोग करते उन पर धमकी देने का आरोप था. जानकारी के मुताबिक यह ऑडियो हाल के ही दिनों का है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी तरह की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. जिसकी वजह से पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

यह भी पढ़ें: मैं तो पचास साल से सियासी पारी खेल रहा हूं, राज्यसभा चुनाव लड़ने का नहीं है कोई इरादा: सिंहदेव

क्या है बाउंड ओवर

किसी भी आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 का इस्तगासा पेश कर एसडीएम न्यायालय में बुलाया जाता है. एसडीएम द्वारा ताकीद की जाती है कि, अगले छह माह, या जो भी समय हो आप पर किसी भी तरह का अपराध नहीं होना चाहिए. इस बीच अगर किसी अपराध में पाए जाते हैं तो सीधे जेल भेजा जाएगा. बाउंड, अपराधी से भरवाया जाता है. इसके बाद जैसे ही अपराध में संलिप्तता पाई जाती है. पुलिस गिरफ्तार कर उसे जेल भेज देती है. वही जितनी राशि का बाउंड भराया जाता है, उतनी राशि भी जमा करनी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.