ETV Bharat / state

La Vaste Film: रायपुर में ला वास्ते फिल्म हुई शूट, अभिनेता ओमकार कपूर ने कही ये बड़ी बात - छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में शूट

मनोरंजन की दुनिया में काम करने वाले लोगों के लिए छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता मानों पहली पसंद बनते जा रही है. हाल ही में न्यूजीलैंड के फिल्मकारों की टीम ने शॉर्ट फिल्म छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में शूट किया. जिसके बाद अब बॉलीवुड फिल्म ला वास्ते की शूटिंग रायपुर और दुर्ग के कुछ हिस्सों में की गई. खास बात यह है कि इस फिल्म की 90% शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही की गई है. जिसमें 10 स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है.

Bollywood La Vaaste film shot in Raipur
छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में शूट हुई बॉलीवुड फिल्म
author img

By

Published : May 21, 2023, 7:57 AM IST

छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में शूट हुई बॉलीवुड फिल्म

रायपुर: ला वस्ते फिल्म की गीतों को सिंगर सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे ने अपनी आवाज दी है. एडिव प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के मुख्य कलाकार ओमकार कपूर ने रायपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने ओमकार कपूर से खास बातचीत की गई.

सवाल: राजधानी रायपुर आकर आपको कैसा लगा?
जवाब: मैं दूसरी बार रायपुर आ रहा हूं, यहां पर काफी ज्यादा शूटिंग हमने इस फिल्म की किए हैं. बहुत अच्छा और शांति एरिया है यह.

सवाल: अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बताइए?
जवाब: ला वास्ते फिल्म लावारिस लाशों के लिए बनाई गई है. हम अपने मूवी के जरिए लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि लावारिस लाशों के लिए एक ऐसी संस्था बनाई जाए, जिसमें उनका अंतिम संस्कार बहुत अच्छे से किया जाए.

सवाल: पिछली मूवी में आपका कैरेक्टर एक चॉकलेटी बॉय की तरह दिखा है. अब यह सीरियस कैरेक्टर है, तो इसमें अपने आप को ढालने में आपको कितना मेहनत करना पड़ा?
जवाब: डिफिकल्ट तो था, काफी मेहनत करनी पड़ी. हमारे रियल लाइफ हीरोज हैं, उनसे मैं इंस्पायरर हुआ.

सवाल: निजी जिंदगी में आपको कैसा पार्टनर चाहिए?
जवाब: मुझे मेरा पाटनर ऐसी चाहिए, जो सुख, शांति से रहे. क्योंकि कोई भी व्यक्ति प्यार और इज्जत का भूखा होता है. मैं भी अपने पार्टनर से यही उम्मीद रखता हूं.

  1. TS Singh Deo: स्काई डाइविंग में बाबा के आगे मिशन इंपाॅसिबल के ईथन हंट भी फेल
  2. Bastar News: नक्सल प्रभावित बस्तर में मोबाइल कनेक्टिविटी ने ऐसे बदल दिया लोगों का जीवन
  3. छत्तीसगढ़ में प्री वेडिंग शूट पर क्यों मचा है घमासान ?


फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने जैसा है. ट्रेलर में ओमकार कपूर बीटेक की डिग्री हासिल किए होते हैं. उन्हें नौकरी के नाम पर लावारिस लाशों को उठाने का काम दिया जाता है. ट्रेलर के आधार पर हम यह भी समझ सकते हैं कि आज भी इंडिया में बेरोजगारी की दर में कोई खास बदलाव नहीं आया है.

छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में शूट हुई बॉलीवुड फिल्म

रायपुर: ला वस्ते फिल्म की गीतों को सिंगर सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे ने अपनी आवाज दी है. एडिव प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के मुख्य कलाकार ओमकार कपूर ने रायपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने ओमकार कपूर से खास बातचीत की गई.

सवाल: राजधानी रायपुर आकर आपको कैसा लगा?
जवाब: मैं दूसरी बार रायपुर आ रहा हूं, यहां पर काफी ज्यादा शूटिंग हमने इस फिल्म की किए हैं. बहुत अच्छा और शांति एरिया है यह.

सवाल: अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बताइए?
जवाब: ला वास्ते फिल्म लावारिस लाशों के लिए बनाई गई है. हम अपने मूवी के जरिए लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि लावारिस लाशों के लिए एक ऐसी संस्था बनाई जाए, जिसमें उनका अंतिम संस्कार बहुत अच्छे से किया जाए.

सवाल: पिछली मूवी में आपका कैरेक्टर एक चॉकलेटी बॉय की तरह दिखा है. अब यह सीरियस कैरेक्टर है, तो इसमें अपने आप को ढालने में आपको कितना मेहनत करना पड़ा?
जवाब: डिफिकल्ट तो था, काफी मेहनत करनी पड़ी. हमारे रियल लाइफ हीरोज हैं, उनसे मैं इंस्पायरर हुआ.

सवाल: निजी जिंदगी में आपको कैसा पार्टनर चाहिए?
जवाब: मुझे मेरा पाटनर ऐसी चाहिए, जो सुख, शांति से रहे. क्योंकि कोई भी व्यक्ति प्यार और इज्जत का भूखा होता है. मैं भी अपने पार्टनर से यही उम्मीद रखता हूं.

  1. TS Singh Deo: स्काई डाइविंग में बाबा के आगे मिशन इंपाॅसिबल के ईथन हंट भी फेल
  2. Bastar News: नक्सल प्रभावित बस्तर में मोबाइल कनेक्टिविटी ने ऐसे बदल दिया लोगों का जीवन
  3. छत्तीसगढ़ में प्री वेडिंग शूट पर क्यों मचा है घमासान ?


फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने जैसा है. ट्रेलर में ओमकार कपूर बीटेक की डिग्री हासिल किए होते हैं. उन्हें नौकरी के नाम पर लावारिस लाशों को उठाने का काम दिया जाता है. ट्रेलर के आधार पर हम यह भी समझ सकते हैं कि आज भी इंडिया में बेरोजगारी की दर में कोई खास बदलाव नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.