रायपुर: 1 मार्च और 2 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. साल भर का सिलेबस जल्दी कवर करने के साथ ही बच्चों को अच्छे नंबर लाने की टेंशन भी रहती है. बच्चों के बीच टॉपर बनने का भी कॉम्पिटिशन रहता है. ऐसी कई सारी बातें बच्चों के दिमाग में चलती रहती हैं. इन सभी सवालों को ध्यान में रखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने 12वीं और 10वीं की परीक्षा की तैयारी को लेकर सब्जेक्ट्स एक्सपर्ट्स से बातचीत की है.
केमिस्ट्री में रिएक्शन होते हैं महत्वपूर्ण: केमिस्ट्री टीचर सुचिता पांडे ने बताया कि "बच्चे केमिस्ट्री में टोटल 70 आउट ऑफ 70 स्कोर कर सकते हैं, यदि उनके लिखने की प्रैक्टिस बहुत अच्छी हो. केमिस्ट्री को लिखकर याद नहीं करेंगे तो एग्जामिनेशन हॉल में भूल जाएंगे. यदि रिएक्शन याद है तो बच्चे उसे डिस्क्राइब कर सकते हैं. केमिकल रिएक्शन के साथ डायग्राम बहुत महत्वपूर्ण हैं."
CBSE 2023 बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से
डायग्राम बनाने में माहिर हैं तो बायो में आएंगे अच्छे नंबर: बायोलॉजी टीचर कुसुम लता ने बताया कि "बॉयो में अच्छे नंबर लाने के लिए डायग्राम बनाना बहुत जरूरी होता है. डायग्राम बनाने के साथ उसे नामांकित करना भी जरूरी होता है. नामांकन के बाद ही अच्छे नंबर मिला सकते हैं. बॉयो में टेक्निकल शब्दों को लिख लिखकर याद करें तो बहुत ही आसानी हो जाती है."
फिजिक्स में बड़े नंबर वाले यूनिट की पहले करें तैयारी: भौतिक विज्ञान के अध्यापक प्रमोद कुमार पांडेय का कहना है कि "बड़े नंबर वाले यूनिट की तैयारी पहले करें. इसमें से ज्यादा नंबर के क्वेश्चन आते हैं. बार-बार लिखकर प्रैक्टिस करें. इससे भी कम समय में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं."
गणित में भी डायग्राम दिला सकता है अच्छे मार्क्स: गणित के अध्यापक केके शर्मा ने बताया कि "डायग्राम वाले प्रश्नों की तैयारी में समय ज्यादा से ज्यादा दें तो ज्यादा नंबर अपने खाते में ला सकते हैं. 22 नंबर के क्वेश्चन की तैयारी से ज्यादा समय डायग्राम वाले प्रश्नों को दिया जाना चाहिए, तब गणित में अच्छे मार्क्स आ पाएंगे."