रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में हो रही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को पहले तो रोक दिया गया था, बाद में बच्चों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है. फिर लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दे दिया गया. जितनी परीक्षाएं हुई थीं, उनका मूल्यांकन किया जाना था और बच्चे परीक्षाओं में प्रैक्टिकल के अंक से बच्चों को नंबर दिए जाने थे.
10 जून तक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी हो जाते थे. इस बार जनरल प्रमोशन होने के बावजूद भी परीक्षाओं के नतीजे जारी करने में देरी हो रही थी. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में सवाल था कि आखिर कब परीक्षाओं के नतीजे जारी होंगे. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बताया कि 20 जून तक परीक्षाओं के नतीजे जारी हो जाएंगे. इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि, 10 से 12 जून के भीतर नतीजे जारी होंगे, लेकिन समय निकलने के बाद भी ऐसा नहीं हो पाया.
पढ़ें- पीएम मोदी की उपलब्धियां बताने भाजपा रोजाना करेगी तीन वर्चुअल सभाएं
20 जून से पहले जारी होंगे नतीजे
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी है. मूल्यांकन कर लिए गए हैं और रिजल्ट भी लगभग तैयार है. हम जल्द से जल्द इसे वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि 20 जून से पहले हम नतीजे जारी कर देंगे.
जुलाई में होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं
बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच कराएगा.