प्रदेश में एक बार फिर टली 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं - छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक बार फिर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया है. यह परीक्षा 4 मई से 8 मई तक आयोजित होने वाली थी.
रायपुर: छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 4 मई से 8 मई के बीच आयोजित होने वाली दसवीं और बारहवीं की शेष परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. लॉकडाउन के बढ़ने के आसार को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है.
बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इस बीच छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं की बची हुई परिक्षाओं को 4 मई से 8 मई के बीच आयोजित करने का आदेश दिया था. जिसे अब कोरोना के खतरे को देखते हुए एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है.
अगले आदेश तक परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. वहीं पहली से आठवीं और 11वीं तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है.