रायपुर: कोरोना वायरस के चलते जहां अस्पतालों में कामकाज प्रभावित हुआ है. वहीं ब्लड डोनेट करने वालों की संख्या में भी खासी कमी आई है. लोगों में कोरोना संक्रमण का खौफ इस कदर है कि वे अस्पताल या मेडिकल से जुड़े किसी भी जगह पर जाने से कतरा रहे हैं. इसके चलते ब्लड बैंकों में ब्लड के स्टॉक में काफी कमी आई है. इसे लेकर आज विश्व ब्ल्ड डोनर दिवस के मौके पर लोगों ने रक्तदान करते हुए अपने समाजिक सरोकार का निर्वहन किया.
रायपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया ने रोटरी क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्तदान किया. आयोजनकर्ताओं ने भी लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया और यह संदेश दिया कि रक्तदान पूरी तरह से सुरक्षित है.
ब्लड बैंको में खून की कमी
आज के दौर में रक्तदान करना बेहद जरूरी है. क्योंकि कई मरीजों को आए दिन ब्लड की जरूरत पड़ती है. सिकल सेल के मरीजों को भी नियमित रूप से ब्लड चढ़ाया जाता है. साथ ही सर्जरी में भी खून की जरुरत होती है. ऐसे में अगर रक्तदाता सामने नहीं आएंगे तो खून की कमी की वजह से लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है. खून के लिए मानव शरीर के अलावा कोई दूसरा सोर्स नहीं है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे आगे आकर बढ़-चढ़कर रक्तदान करें.
गार्डन खुलने से लोगों में खुशी, निगम प्रशासन कर रहा है सेनिटाइजर का छिड़काव
रक्तदान के फायदे
रक्तदान करने से जरूरतमंदो की मदद तो होती ही है, इसके साथ ही रक्तदान करने वाले को भी इससे फायदा मिलता है. डॉक्टर बताते हैं कि एक स्वस्थ शरीर से एक आदर्श अंतराल में रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है, वजन कम करने में मदद मिलती है, शरीर में एनर्जी आती है, क्योंकि इसके बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं. ब्लड डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है और कैलोरी भी बर्न होती है.
सेफ ब्लड सेव लाइफ
रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य सलाहकार सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज पूरे विश्व में रक्तदाता दिवस मनाया जाता है और इस साल की थीम सेफ ब्लड सेव लाइफ रखी गई है. रक्तदान करने का सबसे बड़ा उद्देश्य कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों में जागरूकता लाना है. क्योंकि कोरोना कि साथ-साथ अस्पतालों में खून की जरुरत पड़ रही है. रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य डॉक्टर धर्मवीर बघेल ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों का ब्लड कलेक्ट किया जा रहा है. डॉक्टरों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की है. ताकि ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी न हो और जरुरतमंदो को खून मिल सके.